ETV Bharat / state

बोले गिरिराज- देश को तोड़ना चाहता है विपक्ष, जलाने की हो रही थी साजिश - giriraj singh on NRC

गिरिराज सिंह ने कहा कि लोग भूल जाएं कि मोदी के रहते जिन्ना के रास्ते पर देश जाएगा. ऐसे लोग सोची समझी साजिश के तहत देश का बंटवारा चाहते हैं. देश को योजना बद्ध तरीके से जलाना चाहते हैं.

giriraj singh statement on CAB
गिरिराज सिंह
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 1:47 PM IST

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएए के मुद्दे पर कहा कि विपक्ष देश को तोड़ना चाहता है, बांटना चाहता है और योजनाबद्ध तरीके से पूरे देश को जलाने की साजिश की जा रही है. विपक्ष देश को जिन्ना के रास्ते पर ले जाना चाहता है. जो होने वाला नहीं है.

'दूसरा गोधरा बनाने की थी तैयारी'
गिरिराज सिंह ने कहा कि यह बिल दोनों सदनों में पास हुआ है और कई दलों ने इसका समर्थन भी किया है. कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष जगह-जगह आगजनी और तोड़फोड़ की साजिश रच रहा है. दिल्ली में चलती बस में आग लगा दी गई. सवारी से लदी बस में आग जलाकर दूसरा गोधरा बनाने की तैयारी थी. गिरिराज सिंह ने कहा कि ये वो लोग हैं, जो पहले से ही पूर्वाग्रस्त से ग्रसित हैं. जिनके पेट में पहले से ही दर्द था. उन्होंने कहा कि सीएए नागरिकता देने का कानून है, न कि नागरिकता लेने का, फिर ये दर्द क्यों.

गिरिराज सिंह का बयान

ये भी पढ़ें: गिरिराज के बयान पर जेडीयू का पलटवार- किसी भी हालत में नहीं लागू होगा बिहार में NRC

'साजिश के तहत देश को जलाया जा रहा'
गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में मां भारती का बेटा प्रधानमंत्री है. धर्म के आधार पर जिसने देश का बंटवारा किया, वह सबसे जघन्य अपराध है. उस पाप से मुक्ति के लिए ये बिल लाया गया है. उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले यह वही लोग हैं, जो भारत और पाकिस्तान के मैच में पाकिस्तान के जीतने पर तालियां और पटाखे फोड़ते हैं. ऐसे लोग भूल जाएं कि मोदी के रहते जिन्ना के रास्ते पर देश जाएगा. ऐसे लोग सोची समझी साजिश के तहत देश का बंटवारा चाहते हैं. देश को योजना बद्ध तरीके से जलाना चाहते हैं.

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएए के मुद्दे पर कहा कि विपक्ष देश को तोड़ना चाहता है, बांटना चाहता है और योजनाबद्ध तरीके से पूरे देश को जलाने की साजिश की जा रही है. विपक्ष देश को जिन्ना के रास्ते पर ले जाना चाहता है. जो होने वाला नहीं है.

'दूसरा गोधरा बनाने की थी तैयारी'
गिरिराज सिंह ने कहा कि यह बिल दोनों सदनों में पास हुआ है और कई दलों ने इसका समर्थन भी किया है. कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष जगह-जगह आगजनी और तोड़फोड़ की साजिश रच रहा है. दिल्ली में चलती बस में आग लगा दी गई. सवारी से लदी बस में आग जलाकर दूसरा गोधरा बनाने की तैयारी थी. गिरिराज सिंह ने कहा कि ये वो लोग हैं, जो पहले से ही पूर्वाग्रस्त से ग्रसित हैं. जिनके पेट में पहले से ही दर्द था. उन्होंने कहा कि सीएए नागरिकता देने का कानून है, न कि नागरिकता लेने का, फिर ये दर्द क्यों.

गिरिराज सिंह का बयान

ये भी पढ़ें: गिरिराज के बयान पर जेडीयू का पलटवार- किसी भी हालत में नहीं लागू होगा बिहार में NRC

'साजिश के तहत देश को जलाया जा रहा'
गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में मां भारती का बेटा प्रधानमंत्री है. धर्म के आधार पर जिसने देश का बंटवारा किया, वह सबसे जघन्य अपराध है. उस पाप से मुक्ति के लिए ये बिल लाया गया है. उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले यह वही लोग हैं, जो भारत और पाकिस्तान के मैच में पाकिस्तान के जीतने पर तालियां और पटाखे फोड़ते हैं. ऐसे लोग भूल जाएं कि मोदी के रहते जिन्ना के रास्ते पर देश जाएगा. ऐसे लोग सोची समझी साजिश के तहत देश का बंटवारा चाहते हैं. देश को योजना बद्ध तरीके से जलाना चाहते हैं.

Intro:सीएबी के मुद्दे पर विपक्ष देश को तोड़ना चाहती हैं , बांटना चाहती है और योजनाबद्ध तरीके से पूरे देश को जलाने की साजिश की जा रही है । विपक्ष देश को जिन्ना के रास्ते पर ले जाना चाहती है जो होने वाला नही है ।। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रिगेड नेता ने आज बेगूसराय में एक संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातें कही ।

Body:बेगूसराय में याद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों सदनों में पास हुआ है और कई दलों ने इसका समर्थन भी किया है । कांग्रेस समेत सभी विपक्षी इसका बिरोध कर रहे है । विपक्ष जगह-जगह आगजनी कर रही है तोड़फोड़ कर रही है करने की साजिश की गई। जहां सवारी से लदी बस में ही आग जलाकर दूसरा गोधरा बनाने की तैयारी थी। युवराज सिंह ने सवाल खड़ा किया कि ये बबाल कहा से खड़ा हो रहा सब्जीबाग , केरल और दूसरे जगह से ही क्यों हो रहा है । ये वो लोग है जो पूर्ब से ही पूर्वाग्रस्त से ग्रसित है जिनके पूर्ब से ही पेट मे दर्द था । उन्होंने कहा कि कैब नागरिकता देने का बिल है ना की नागरिकता लेने का है , फिर ये दर्द क्यों । ऐसा इस लिए है कि इस देह में राममंदिर का रास्ता क्यों प्रसस्त हो रहा है, इस देश मे जम्मूकश्मीर में धारा 370 क्यों लागू हुआ , दर्द है कि तीन तलाक क्यों लगा । दर्द है कि इस देश मे पंडित नेहरू और लियाकत अली के बीच का समझौता जिसमे पाकिस्तान में अल्पसंख्यक की बहू बेटी , धर्म मंदिर , पूजा सुरक्षित नही है । पर भारत में तो सब कुछ सुरक्षित है । गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में मां भारती का बेटा प्रधानमंत्री है जिसने कानून लाया कि धर्म के आधार पर जिसने देश का बंटवारा किया वह सबसे जघन्य अपराध है , उस पाप से मुक्ति के लिए ये बिल लाया गया । विरोध करने वाले यह वही लोग हैं जब भारत और पाकिस्तान का मैच होता है तो पाकिस्तान के जीतने पर तालियां और पटाखे फोड़ते हैं । ऐसे लोग भूल जाएं कि मोदी के रहते जिन्ना के रास्ते पर देश नहीं जा सकता । ऐसे लोग सोची समझी साजिश के तहत देश का बंटवारा चाहते हैं देश में योजना बद्ध तरीके से जलाना चाहते है ।
बाइट - जिरिराज सिंह - केन्दीय मंत्रीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.