बेगूसराय: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस दिन अयोध्या समेत पूरे देश में दीपावाली जैसा त्योहार मनाया जाएगा. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. 22 जनवरी को दीपावाली जैसा माहौल बनाने के लिए बेगूसराय के लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा 22 जनवरी को पूरे देश में दीपावली जैसा माहौल बनाने का आह्वान किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अक्षत बांटकर लोगों से दीपावली जैसा माहौल बनाने का आह्वान किया.
गिरिराज ने अक्षत बांटाः बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह आज शनिवार 6 जनवरी को बेगूसराय में घूम घूम कर लोगों को अक्षत बांटा. उन्होंने लोगों से कहा कि 22 जनवरी को दीपावली जैसा माहौल बनाना है. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता उनके साथ थे. गिरिराज सिंह इस मौके पर जय श्री राम और बजरंगी बली के जयकारे लगा रहे थे. साथ में बन्दे मातरम नारा भी लगा रहे थे. पोखरिया से लेकर नवाव चौक तक आयोजित इस कार्यक्रम से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा. गिरिराज सिंह लोगों को निमंत्रण देते हुए राम मंदिर का फोटो भेंट किया और इसे फ्रेम में सजा कर घर में रखने को कहा.
देश में दीपावली मनाने की अपील: बताते चले की अयोध्या में 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. अयोध्या में राम जन्मभूमि के स्थान पर मन्दिर बनाया गया है. रामायण के अनुसार श्रीराम, भगवान विष्णु के अवतार थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से आग्रह किया था कि वे अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन, 22 जनवरी को देश में दीपावली मनाएं. उन्होंने कहा था कि इस अवसर पर पूरा देश जगमगाना चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः अयोध्या में दीपोत्सव पर निकलेगी शोभायात्रा, झांकियों में दिखेंगे रामचरितमानस के सभी काण्ड, देखें झलक
इसे भी पढ़ेंः राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पाकर गदगद हुए गुरु रहमान, बोले- 'मेरे लिए बड़ी उपलब्धि'
इसे भी पढ़ेंः राम मंदिर समारोह के दौरान इंदौर में विशेष आयोजन, जानें- कैसे एक करोड़ 8 लाख दीपक से रोशन होगा इंदौर