ETV Bharat / state

गिरिराज का सोनिया पर निशाना, 'कांग्रेस ने विकास की बजाय सत्ता को दी प्राथमिकता' - गिरिराज सिंह का सोनिया गांधी पर हमला

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) और निशाना साधते हुए कहा कि उनके खानदान ने विकास को प्राथमिकता न देकर हमेशा अपने परिवार और सत्ता को ही प्राथमिकता दी. यही वजह है कि देश तो छोड़िए अमेठी में भी विकास नहीं हो पाया.

गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 4:51 PM IST

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) और गांधी परिवार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 50 तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस की सरकार ने कभी विकास पर ध्यान नहीं दिया. वहीं नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई में बीजेपी (BJP) की सरकार बनने पर हर क्षेत्र में देश आगे बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें: अररिया सदर अस्पताल में बर्न पेशेंट के लिए बेहतर सुविधा का प्रबंध करें CS: मंगल पांडे

गुरुवार को बेगूसराय सदर अस्पताल (Begusarai Sadar Hospital) में पीएम केयर फण्ड से निर्मित पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र (PSA Oxygen Plant) का उद्घाटन करते हुए स्थानीय बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत में एक खानदान ने 50 सालों तक शासन किया, लेकिन स्वास्थ्य सुविधा ऐसी रही कि अस्पताल में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर तक नहीं था. जबकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जरूरत को पूरा किया.

गिरिराज सिंह का कांग्रेस पर हमला

गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने उसको आज कई जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट को देश को समर्पित किया है. देश के हर जिले में अस्पताल ही नहीं, मेडिकल कॉलेज में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की दिशा में काम हो रहा है. प्रधानमंत्री ने देश के 117 जिलों मेडिकल कॉलेज की स्थापना की है. परिकल्पना है कि देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाए.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल और इस कोरोना काल में अबतक किसी को भी भूख से मरने नहीं दिया. एक तरफ लोगों की जान बचायी तो दूसरी तरफ ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, पीपीई किट और टेस्टिंग किट मुहैया कराया. इतना ही नहीं विदेशों में भी समय रहते मदद पहुंचायी.

बीजेपी नेता ने कहा कि मोदी की देश सेवा को हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सालों-साल तक देश पर राज किया, उन्होंने कोई भी विकास का काम नहीं किया. इस दौरान गिरिराज ने अमेठी की चर्चा करते हुए कहा कि अमेठी में सिविल सर्जन का कार्यालय तक नहीं था. स्मृति ईरानी के जीतने के बाद व्यवस्था बेहतर हुई है.

ये भी पढ़ें: 'रंजीत रंजन की सहमति के बगैर पप्पू यादव की कांग्रेस में एंट्री नहीं होगी'

आपको बताएं कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र का लोकार्पण किया है. इसके साथ ही उन्होंने वर्चुअल माध्यम से देशभर के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में स्थापित करीब 35 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया. देशभर में कुल 1224 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट्स को पीएम केयर्स से आर्थिक मदद के जरिए तैयार किया गया है. इनमें से 1100 से अधिक संयंत्रों को चालू कर दिया गया है, जिससे हर दिन 1750 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होता है. इसी के तहत एक प्लांट बेगूसराय में भी अवस्थित है. इस यूनिट से एक मिनट में एक हजार लीटर गैस का उत्पादन होगा.

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) और गांधी परिवार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 50 तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस की सरकार ने कभी विकास पर ध्यान नहीं दिया. वहीं नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई में बीजेपी (BJP) की सरकार बनने पर हर क्षेत्र में देश आगे बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें: अररिया सदर अस्पताल में बर्न पेशेंट के लिए बेहतर सुविधा का प्रबंध करें CS: मंगल पांडे

गुरुवार को बेगूसराय सदर अस्पताल (Begusarai Sadar Hospital) में पीएम केयर फण्ड से निर्मित पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र (PSA Oxygen Plant) का उद्घाटन करते हुए स्थानीय बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत में एक खानदान ने 50 सालों तक शासन किया, लेकिन स्वास्थ्य सुविधा ऐसी रही कि अस्पताल में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर तक नहीं था. जबकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जरूरत को पूरा किया.

गिरिराज सिंह का कांग्रेस पर हमला

गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने उसको आज कई जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट को देश को समर्पित किया है. देश के हर जिले में अस्पताल ही नहीं, मेडिकल कॉलेज में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की दिशा में काम हो रहा है. प्रधानमंत्री ने देश के 117 जिलों मेडिकल कॉलेज की स्थापना की है. परिकल्पना है कि देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाए.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल और इस कोरोना काल में अबतक किसी को भी भूख से मरने नहीं दिया. एक तरफ लोगों की जान बचायी तो दूसरी तरफ ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, पीपीई किट और टेस्टिंग किट मुहैया कराया. इतना ही नहीं विदेशों में भी समय रहते मदद पहुंचायी.

बीजेपी नेता ने कहा कि मोदी की देश सेवा को हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सालों-साल तक देश पर राज किया, उन्होंने कोई भी विकास का काम नहीं किया. इस दौरान गिरिराज ने अमेठी की चर्चा करते हुए कहा कि अमेठी में सिविल सर्जन का कार्यालय तक नहीं था. स्मृति ईरानी के जीतने के बाद व्यवस्था बेहतर हुई है.

ये भी पढ़ें: 'रंजीत रंजन की सहमति के बगैर पप्पू यादव की कांग्रेस में एंट्री नहीं होगी'

आपको बताएं कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र का लोकार्पण किया है. इसके साथ ही उन्होंने वर्चुअल माध्यम से देशभर के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में स्थापित करीब 35 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया. देशभर में कुल 1224 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट्स को पीएम केयर्स से आर्थिक मदद के जरिए तैयार किया गया है. इनमें से 1100 से अधिक संयंत्रों को चालू कर दिया गया है, जिससे हर दिन 1750 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होता है. इसी के तहत एक प्लांट बेगूसराय में भी अवस्थित है. इस यूनिट से एक मिनट में एक हजार लीटर गैस का उत्पादन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.