ETV Bharat / state

गिरिराज सिंह का बड़ा ऐलान- 'फोरलेन के रास्ते से कब्रिस्तान नहीं हटा तो होगा आंदोलन' - गिरिराज सिंह क्रबिस्तान का मुद्दा

अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह क्रबिस्तान का मुद्दा उठाकर बिहार की राजनीति को गरमा दिया है. बेगूसराय पहुंचे गिरिराज सिंह ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान गिरिराज सिंह कई मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए नजर आए. पढ़ें पूरी खबर...

Giriraj Singh attack on Nitish Kumar
Giriraj Singh attack on Nitish Kumar
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 3:17 PM IST

बेगूसराय: बिहार की राजनीति में क्रबिस्तान का मुद्दा गरमाने लगा है. मामला बेगूसराय का है. जहां सड़क मार्ग से कब्रिस्तान को हटाने को लेकर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर (Giriraj Singh attack on Nitish Kumar) है. गिरिराज सिंह ने इस मुद्दे पर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब सड़क मार्ग से मंदिरों को हटाया जा सकता है. तब सड़क मार्ग पर आने वाले कब्रिस्तान और मस्जिद को क्यों नहीं हटाया जा सकता. दरअसल जीरोमाइल और खगड़िया के बीच फोरलेन का निर्माण हो रहा है. इसी फोरलेन के रास्ते में पपरौर के पास एक कब्रिस्तान स्थित है. जिसे लेकर बिहार में राजनीति गरम हो रही है. गिरिराज सिंह इस मामले को लेकर धरना देने की बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- गिरिराज ने ओवैसी को बताया भारत का दूसरा जिन्ना, कहा- उनके DNA में वही है

गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना: अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर उपेंद्र कुशवाहा, नीतीश कुमार और ओवैसी पर जमकर हमला बोला है. वहीं इस दौरन उन्होंने ऐलान करते हुए कहा है कि अगर फोरलेन के रास्ते से कब्रिस्तान को नहीं हटाया गया तो वह वहां पर धरने पर बैठेंगे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर कहा की बिहार मे अपराधियों का बोलबाला है और व्यवसायी पहले की हालत महसूस कर रहे है. इस दौरान उन्होंने ओवैसी पर भी निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी देश में एक गजवा-ए-हिंद लागू करना चाहते हैं और वह जिन्ना के रास्ते देश को ले जाना चाहते है.

लव जिहाद मुद्दे पर मंत्री ने उपेंद्र कुशवाहा को घेरा: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह विपक्षी दलों पर हमलावर नजर आए. उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वो केरल हाईकोर्ट के फैसले को सुन ले जहां केरल हाईकोर्ट में लव जिहाद के एक हजार से अधिक मामले लंबित हैं. कोर्ट ने लव जिहाद पर टिप्पणी भी की है. गिरिराज सिंह ने कहा कि जिन्हें वोट की राजनीति करनी है करें, लेकिन लव जिहाद एक सोची समझी साजिश है. इस दौरान गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार की मीडिया पर इतनी पकड़ है कि आज हत्या पर हत्या हो रही है पर वह खबर लोगों तक सेंसर होकर पहुंच रही है. इसका जीता जागता उदाहरण बेगूसराय में है. जहां लगातार हत्याएं हो रही है. उन्होंने कहा कि न सिर्फ बेगूसराय बल्कि पूरे बिहार का यही हाल है.

'हर घर जल योजना' पर केंद्रीय मंत्री ने कसा तंज: उन्होंने नीतीश कुमार के द्वारा हाल ही में गया और नालंदा में गंगाजल घर-घर पहुंचाने को लेकर उद्घाटन किए जाने के बाद तंज कसते हुए कहा कि गंगाजल पहुंचाने से प्रायश्चित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने घर-घर शराब पहुंचा कर जितना बड़ा पाप किया है. वह प्रायश्चित लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने गरीब लोगों को जेल पहुंचाने का काम किया है. अब गंगाजल पिलाने का काम कर रहे हैं.

"अगर सड़क मार्ग से मंदिरों को हटाया जा सकता है तो कब्रिस्तान और मस्जिद को क्यों नहीं, आज बिहार में जंगलराज स्थापित हो चुका है और अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. हाल के दिनों में बेगूसराय ही नहीं बिहार के कई जिलों में बड़ी-बड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आई है. लेकिन सरकार सिर्फ अपनी पीठ थपथपाने में लगी हुई है"- गिरिराज सिंह,केंद्रीय मंत्री


ये भी पढ़ें- 'नीतीश ने पहले गांव-गांव शराब पहुंचायी, अब प्रायश्चित के लिए गंगाजल पहुंचा रहे हैं'


बेगूसराय: बिहार की राजनीति में क्रबिस्तान का मुद्दा गरमाने लगा है. मामला बेगूसराय का है. जहां सड़क मार्ग से कब्रिस्तान को हटाने को लेकर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर (Giriraj Singh attack on Nitish Kumar) है. गिरिराज सिंह ने इस मुद्दे पर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब सड़क मार्ग से मंदिरों को हटाया जा सकता है. तब सड़क मार्ग पर आने वाले कब्रिस्तान और मस्जिद को क्यों नहीं हटाया जा सकता. दरअसल जीरोमाइल और खगड़िया के बीच फोरलेन का निर्माण हो रहा है. इसी फोरलेन के रास्ते में पपरौर के पास एक कब्रिस्तान स्थित है. जिसे लेकर बिहार में राजनीति गरम हो रही है. गिरिराज सिंह इस मामले को लेकर धरना देने की बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- गिरिराज ने ओवैसी को बताया भारत का दूसरा जिन्ना, कहा- उनके DNA में वही है

गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना: अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर उपेंद्र कुशवाहा, नीतीश कुमार और ओवैसी पर जमकर हमला बोला है. वहीं इस दौरन उन्होंने ऐलान करते हुए कहा है कि अगर फोरलेन के रास्ते से कब्रिस्तान को नहीं हटाया गया तो वह वहां पर धरने पर बैठेंगे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर कहा की बिहार मे अपराधियों का बोलबाला है और व्यवसायी पहले की हालत महसूस कर रहे है. इस दौरान उन्होंने ओवैसी पर भी निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी देश में एक गजवा-ए-हिंद लागू करना चाहते हैं और वह जिन्ना के रास्ते देश को ले जाना चाहते है.

लव जिहाद मुद्दे पर मंत्री ने उपेंद्र कुशवाहा को घेरा: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह विपक्षी दलों पर हमलावर नजर आए. उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वो केरल हाईकोर्ट के फैसले को सुन ले जहां केरल हाईकोर्ट में लव जिहाद के एक हजार से अधिक मामले लंबित हैं. कोर्ट ने लव जिहाद पर टिप्पणी भी की है. गिरिराज सिंह ने कहा कि जिन्हें वोट की राजनीति करनी है करें, लेकिन लव जिहाद एक सोची समझी साजिश है. इस दौरान गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार की मीडिया पर इतनी पकड़ है कि आज हत्या पर हत्या हो रही है पर वह खबर लोगों तक सेंसर होकर पहुंच रही है. इसका जीता जागता उदाहरण बेगूसराय में है. जहां लगातार हत्याएं हो रही है. उन्होंने कहा कि न सिर्फ बेगूसराय बल्कि पूरे बिहार का यही हाल है.

'हर घर जल योजना' पर केंद्रीय मंत्री ने कसा तंज: उन्होंने नीतीश कुमार के द्वारा हाल ही में गया और नालंदा में गंगाजल घर-घर पहुंचाने को लेकर उद्घाटन किए जाने के बाद तंज कसते हुए कहा कि गंगाजल पहुंचाने से प्रायश्चित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने घर-घर शराब पहुंचा कर जितना बड़ा पाप किया है. वह प्रायश्चित लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने गरीब लोगों को जेल पहुंचाने का काम किया है. अब गंगाजल पिलाने का काम कर रहे हैं.

"अगर सड़क मार्ग से मंदिरों को हटाया जा सकता है तो कब्रिस्तान और मस्जिद को क्यों नहीं, आज बिहार में जंगलराज स्थापित हो चुका है और अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. हाल के दिनों में बेगूसराय ही नहीं बिहार के कई जिलों में बड़ी-बड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आई है. लेकिन सरकार सिर्फ अपनी पीठ थपथपाने में लगी हुई है"- गिरिराज सिंह,केंद्रीय मंत्री


ये भी पढ़ें- 'नीतीश ने पहले गांव-गांव शराब पहुंचायी, अब प्रायश्चित के लिए गंगाजल पहुंचा रहे हैं'


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.