बेगूसराय: कन्हैया कुमार के बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के बाद ये सीट देश भर में सुर्खियों में है. देश और विदेश के कई बड़े मीडिया संस्थान बेगूसराय के चुनाव को दिलचस्पी से कवर कर रहे हैं. जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे कन्हैया कुमार के खिलाफ अब बीएचयू के एक छात्र चुनावी समर में कूद गए हैं.
पहले से ही कन्हैया कुमार की टक्कर एनडीए के गिरिराज सिंह और महागठबंधन के तनवीर हसन से है और अब बीएचयू के एक छात्र गौरव सिंह के मैदान में उतरने के बाद ये मुकाबला और दिलचस्प हो गया है. बीएचयू के स्टूडेंट रहे और वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के वकील गौरव सिंह ने भी मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया.
बडे़ चेहरों के बीच युवा भी लगा रहे जोर
बड़ी पार्टी और बड़े नाम के बड़े चेहरों वाले प्रत्याशियों की भीड़ में गौरव सिंह भी है. बड़े संस्थानों में पढ़े गौरव भी बेगूसराय में अपनी राजनीतिक गुणवत्ता जांचने पहुंचे हैं. गौरव सिंह काशी हिंदू विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक पास हैं. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की, साथ ही हैदराबाद से एलआईएम भी किया. इस समय वो सुप्रीम कोर्ट में बतौर पेशेवर वकील कार्यरत हैं.
बेगूसराय का प्रतिनिधित्व करने की ख्वाहिश
गौरव ने ईटीवी संवाददाता से बात करते हुए कहा कि चुनाव परिणाम चाहे जो भी हो मेरा प्रत्याशी होना सिर्फ सांसद बनने की ख्वाहिश नहीं है. मैं सिर्फ यह प्रमाणित करने की कोशिश कर रहा हूं कि नाम वालों के बीच कोई युवा शिक्षित भी बेगूसराय का प्रतिनिधित्व कर सकता है.
बड़े राजनीतिक दलों के चुनौती हैं युवा
गौरव की तरह कुछ और भी प्रत्याशी हैं, जो अपने गृह जिला होने के कारण बाहर से आकर यहां चुनाव मैदान में अपना पसीना बहा रहे हैं. चुनाव परिणाम चाहे जो भी हो, लेकिन जिस तरीके से गौरव सिंह जैसे पढ़े लिखे युवा बेगूसराय के चुनावी दंगल में अपना भाग्य आजमाने पहुंचे हैं. कहीं न कहीं बड़े राजनीतिक दलों के लिए भविष्य में बड़ी चुनौती हो सकती है.