बेगूसराय: गैंग रेप की पीड़िता पिछले तीन साल से दर-दर की ठोकरें खा रही है. तीन अलग-अलग घटनाओं की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. पीड़िता न्याय के लिए एसपी, आईजी, डीजीपी, मानवाधिकार से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुकी है. लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिल पाया.
दरअसल जिले के बखरी की एक छात्रा के जीवन में सोशल मीडिया ने भारी तबाही मचायी है. पहले आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाली. फिर अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपियों का तो कुछ नहीं हुआ. पीड़िता का आरोप है कि गलत आचरण का इल्जाम लगाकर उलटे जेल भेज दिया गया. अब तो पुलिस प्रशासन से भी गुहार लगाकर थक गयी.
सोशल मीडिया पर एक-दूसरे का विरोध
आरोपियों ने 2017 में सोशल मीडिया पर पीड़िता को जमकर उछाला था. आरोप लगा, पैसों के लिए फेसबुक पर लड़कों को फंसाने का. पुलिस ने गिरफ्तार कर पटना रिमांड होम में भेज दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि युवक उसके साथ जोर-जबरदस्ती करता. छेड़छाड़ का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी मिलती. सोशल मीडिया पर लड़की का फोटो वायरल करने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. लड़की ने भी प्रतिरोध में लड़के की बहन का फोटो फेसबुक डाल वायरल किया. इस पर आरोपियों ने एफआईआर कर लड़की को गिरफ्तार करवा दिया. हालांकि पीड़िता की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
अपहरण कर किया गैंग रेप
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि लड़के की मां बेटे से शादी का दबाव बना रही थी. बाद में अपहरण कर गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया गया. इस संबंध में बखरी थानें में एफआईआर दर्ज की गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस की तरफ से ना तो पोस्को एक्ट का प्रयोग किया गया और ना ही आईटी एक्ट का. स्थानीय पुलिस डीएसपी के आदेश को अनदेखा करता रही. आरोपी ने पीड़ित परिवार को धमकी देने के साथ घर पर गोलीबारी भी की. पीड़िता अब डर के कारण घर के अंदर खुद को कैद कर रखती है.
पुलिस अधीक्षक से मिलने की सलाह
इस मामले में पुलिस लगातार न्याय दिलाने की बात कह रही है. पीड़िता को अभी तक इंसाफ नहीं मिल पाया है. हेड क्वार्टर डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि उनके सामने मामला संज्ञान में आया है. इस केस के बारे में मुझे पूरी जानकारी नहीं है. पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस मामले की जानकारी देने की बात कही है. इस पर कार्रवाई जरूर होगी.