बेगूसराय: लॉकडाउन के बीच लोग लगातार प्रभावित और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. जिले के बखरी प्रखंड में लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर बांटकर कोरोना को लेकर जागरूक किया. बता दें कि यहां के लोग ऑर्केस्ट्रा में काम कर जीवन यापन करते हैं.
जिले में 'मैं बेगूसराय का बेटा हूं' अभियान के तहत पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल रॉय और समाजसेवी रजनीकांत पाठक की ओर से बखरी प्रखंड के नदैल घाट में रह रहे 60 परिवारों के बीच राशन का वितरण किया गया. लॉकडाउन की वजह से शादी-ब्याह नहीं होने के कारण इनके खाने के लाले पड़ गए हैं. इसको लेकर पूर्व विधान पार्षद ने 'मैं बेगूसराय का बेटा हूं' के बैनर तले नदैल घाट के 60 परिवारों के बीच सोशल डिस्टेंस बना कर राशन किया गया.
लॉकडाउन में बंद रोजगार
बता दें कि लॉकडाउन के कारण लोगों के रोजगार बंद है. जिससे लोग दाने-दाने के मोहताज हो गए हैं. ऐसे में पूर्व विधान पार्षद की ओर से जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर समाजसेवा कर कर रहे हैं.