जालंधर/चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने जालंधर में मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो साथियों को नाटकीय ढंग से पीछा करके मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजनाला निवासी सूरज मंडी के रूप में हुई है. इस दौरान झाड़ियों में पड़ी एक बाइक भी बरामद की गई.
इस बारे में पुलिस ने बुधवार को पुलिस आयुक्त जालंधर ने बताया कि जालंधर में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सहयोगियों का पुलिस ने पीछा किया और मुठभेड़ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया. पीछा करने पर संदिग्धों ने फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी घायल हो गया. आरोपियों के पास से तीन हथियार और कई कारतूस बरामद किए गए हैं.
Jalandhar Commissionerate Police (@CPJalandhar) apprehends two associates of the Lawrence Bishnoi Gang in #Jalandhar after a hot chase and shootout.
— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) November 27, 2024
The police opened fire in retaliation after the suspects fired at them during the chase. The arrested individuals have multiple… pic.twitter.com/f8MjdUkWMg
आरोपियों के खिलाफ कुल 16 मामले दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने डबल मर्डर और रंगदारी जैसी वारदातों को अंजाम दिया है. गिरफ्तार आरोपियों को ही इनके द्वारा छिपाए गए हथियारों को बरामद करने के लिए लाया गया था. उस दौरान उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. फलस्वरूप पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लग गई. घायल आरोपी का इलाज किया जा रहा है.
इस बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ जबरन वसूली, हत्या, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं. वहीं पुलिस गिरोह की गतिविधियों और कनेक्शन के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए अपनी जांच कर रही है.
गांव के खेतों में छिपाए थे हथियार
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने जालंधर छावनी के गांव नंगल कारखान में हथियार छिपाए हैं. पुलिस उन्हें जब्त करने के लिए ही लेकर आई थी. जब पुलिस ने उनसे हथियार ढूंढ़कर लाने को कहा तो उन्होंने उक्त हथियारों से पुलिस पर फायरिंग कर दी. दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. दोनों बदमाश लॉरेंस गैंग के लिए लंबे समय से काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बठिंडा एयरपोर्ट पर दो यात्रियों से 32 बोर के कारतूस बरामद, मामला दर्ज