ETV Bharat / state

बेगूसराय में दिखा आग का तांडव, तीन सौ घरों को निगल गया - नया नगर बिशनपुर टोला गांव

बेगूसराय के लाखो थाना क्षेत्र के रमजानपुर स्थित नया नगर बिशनपुर टोला गांव में 300 घर आग में जलकर राख हो गए. इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई.

Begusarai
आग का तांडव,
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 11:28 PM IST

बेगूसरायः जिले से अगलगी की एक बड़ी घटना सामने आई है. अगलगी की इस घटना में बड़ी तबाही मची है. बताया जा रहा है कि इस घटना में करीब 300 घर आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गए. अगलगी के बाद से यहां रहनेवाले सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं. इस घटना में दो गाय और एक बछड़ा भी जल गए. आग लगने के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे.

इसे भी पढ़ेंः मजदूर के घर में लगी आग, जिंदगी भर की जमापूंजी जलकर हुई खाक

खाना बनाने के दौरान लगी आग
जानकारी के अनुसार घटना बेगूसराय के लाखो थाना क्षेत्र के रमजानपुर स्थित नया नगर बिशनपुर टोला गांव की है. बताया जाता है कि अचानक एक घर में आग लगी, उसी आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि उसकी जद में 300 घर आ गए. अगलगी की इस घटना में घरों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान एक घर में आग लगी. देखते ही देखते 300 सै अधिक घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. इस लगी में तकरीबन 50 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना के बाद घर स्वामियों में हाहाकार मचा हुआ है.

देखें वीडियो

मूक दर्शक बनकर देखते रहे लोग
स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाने का भरसक प्रयास किया. लेकिन आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था कि उसपर काबू नहीं पाया जा सका. ऐसे में लोगों के पास आग के तांडव को मूक दर्शक बनकर देखने के आलावा कोई चारा नहीं बचा था. हालांकि इसी बीच किसी ने दमकल विभाग को आग की सूचना दे दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. इस घटना के बाद पूरे बस्ती में हाहाकार मचा हुआ है.

बेगूसरायः जिले से अगलगी की एक बड़ी घटना सामने आई है. अगलगी की इस घटना में बड़ी तबाही मची है. बताया जा रहा है कि इस घटना में करीब 300 घर आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गए. अगलगी के बाद से यहां रहनेवाले सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं. इस घटना में दो गाय और एक बछड़ा भी जल गए. आग लगने के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे.

इसे भी पढ़ेंः मजदूर के घर में लगी आग, जिंदगी भर की जमापूंजी जलकर हुई खाक

खाना बनाने के दौरान लगी आग
जानकारी के अनुसार घटना बेगूसराय के लाखो थाना क्षेत्र के रमजानपुर स्थित नया नगर बिशनपुर टोला गांव की है. बताया जाता है कि अचानक एक घर में आग लगी, उसी आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि उसकी जद में 300 घर आ गए. अगलगी की इस घटना में घरों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान एक घर में आग लगी. देखते ही देखते 300 सै अधिक घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. इस लगी में तकरीबन 50 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना के बाद घर स्वामियों में हाहाकार मचा हुआ है.

देखें वीडियो

मूक दर्शक बनकर देखते रहे लोग
स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाने का भरसक प्रयास किया. लेकिन आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था कि उसपर काबू नहीं पाया जा सका. ऐसे में लोगों के पास आग के तांडव को मूक दर्शक बनकर देखने के आलावा कोई चारा नहीं बचा था. हालांकि इसी बीच किसी ने दमकल विभाग को आग की सूचना दे दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. इस घटना के बाद पूरे बस्ती में हाहाकार मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.