बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) जिले में रविवार को मामूली विवाद (Fight In Minor Dispute) में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. घटना में एक पक्ष के आधे दर्जन लोग घायल हो गये हैं. घटना बलिया अनुमंडल क्षेत्र के बड़ी बलिया की है. पीड़ित के बयान पर थाने मामला दर्ज कर लिया गया है. बेगूसराय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : बेगूसराय : मामूली विवाद में दो पक्षों में खूनी झड़प, एक दूसरे पर जमकर चले ईट-पत्थर
जानकारी के मुताबिक बड़ी बलिया निवासी मोहम्मद अरशद एवं कारे चौधरी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. बातचीत के दौरान धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि कारे चौधरी अपने अन्य सहयोगियों के साथ एवं परिवार के लोगों के साथ मोहम्मद अरशद के घर में लाठी डंडे एवं लोहे के सरिया के साथ घुस गया एवं जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी.
वहीं इस बात का मोहम्मद अरशद की पत्नी एवं परिवार के सदस्यों ने विरोध किया तो आरोपियों ने परिवार के लोगों की भी जमकर पिटाई शुरू कर दी. तस्वीरों में देख सकते है कि किस तरह लोग ईंट पत्थर की बारिश कर रहे हैं. लाठी-डंडे से घर को घर के सामने लगी ई- रिक्शा में भी लोगों ने तोड़फोड़ की.
इसे भी पढ़ें : जमीन विवाद: दो पक्षों में मारपीट, 4 घायल, 1 महिला की हालत गंभीर
फिलहाल इस संबंध में पीड़ित पक्ष के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध बलिया थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पीड़ित पक्ष ने आरोपियों पर शराब के कारोबार का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन लोगों के द्वारा शराब की अवैध बिक्री की जाती है. जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.