बेगूसराय: जिले में एक सजावटकी दुकान में भीषण आग लग जाने से तीन लाख से अधिक का समान जलकर राख हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने जान जोखिम में डालकर बिजली के खंभे के सहारे घर के अंदर फंसे लोगों की जान बचायी. वहीं, अभी तक इस अगलगी के वजहों का पता नहीं चल पाया है.
स्थानीय युवाओं ने दिया साहस का परिचय
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के बखरी बाजार स्थित उमेश पोद्दार के सजावट सह पूजा सामग्री दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने से दुकान के मालिक और बच्चे समेत पूरा परिवार उपरी मंजिल में फंस गए. आग की तेज लपटें को देखकर आस पास अफरा तफरी का माहौल बन गया. वहीं, दुकान के उपरी मंजिल पर फंसे दुकानदार के परिवारवालों को स्थानीय युवाओं ने बचाया. युवकों ने साहस का परिचय देते हुए बिजली के खंभे पर सीढ़ी लगाकर घर में मौजूद बच्चे समेत परिजनों को नीचे उताररा.
दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दो दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आग लगने से घर में रखा टीवी, कपड़ा एवं नगद सहित तीन लाख से अधिक सामान जलकर राख हो गया है.