बेगूसराय: बलिया प्रखंड के किसान सलाहकार 2 सूत्री मांगों के समर्थन में सामूहिक हड़ताल पर चले गए हैं. बता दें बलिया प्रखंड स्थित ई-किसान भवन में किसान सलाहकार ने बिहार सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
क्या कहते हैं किसान सलाहकार
किसान सलाहकार शशिकांत सिंह, अमित कुमार, धीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार सिंह, अमर कुमार, अमरजीत कुमार, परशुराम कुमार और दिग्विजय सिंह आदि ने बताया कि सरकार लंबित मांगों की पूर्ति नहीं कर रही है. फलस्वरुप मजबूर होकर सामूहिक हड़ताल पर जाना पड़ रहा है.
सरकार नहीं दे रही ध्यान
उनकी प्रमुख मांगों में किसान सलाहकार तकनीकी कर्मी की तरह सरकारी लाभ देने और किसान सलाहकारों के लिए गठित 3 सदस्य कमिटी की रिपोर्ट को अविलंब लागू करने की मांग है. किसान सलाहकारों ने कहा कि इन सभी मांग पर सरकार ध्यान नहीं देगी, तो किसान सलाहकार के आंदोलन का रुख और भी तेज होगा.