ETV Bharat / state

बेगूसरायः पहले बेरहमी से बहू को पीटा, फिर ससुरालवालों ने जलाकर मार डाला - woman murdered by in-laws

बेगूसराय में एक बार फिर ससुराल में घरेलु हिंसा के दौरान महिला की हत्या का मामला सामने आया है. घटना तैयाय थाना क्षेत्र के मल्हीपुर की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दिया है.

घरेलू हिंसा का शिकार हुई महिला की ससुराल वालों ने की हत्या
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 2:10 PM IST

बेगूसरायः जिले में एक महिला एक बार फिर से घरेलू हिंसा का शिकार हुई है. महिला को उसके ससुर और गोतनी ने हाथ-पैर बांधकर और आग लगाकर उसकी हत्या कर दी. घटना तैयाय थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव की है.

बेगूसराय लेटेस्ट न्यूज, बिहार घरेलू हिंसा न्यूज, तैयाय थाना क्षेत्र बेगूसराय
ससुराल में घरेलु हिंसा के दौरान महिला की हुई हत्या

ससुराल वाले करते थे तंग और मारपीट
बछवारा थाना इलाके के संसिपुर दियारा निवासी टुनटुन पासवान की बेटी संगीता कुमारी की शादी तैयाय थाना क्षेत्र के मल्हीपुर निवासी अजीत पासवान से हुई थी. अजीत पासवान मजदूरी का काम करता है. संगीता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि संगीता के ससुर और गोतनी उसे तंग करते थे और उससे मारपीट करते थे. बीती रात उन दोनों ने मिलकर पहले संगीता का हाथ-पैर बांधा और फिर तेल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया.

परिजनों ने लगाया महिला के ससुर और गोतनी पर आरोप

आरोपी हैं मौके से फरार
स्थानीय लोगों ने देर रात पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई. ऐसे में आरोपी ससुर और गोतनी मौके से फरार हैं. निश्चित तौर पर आज के समय मे भी महिलाएं घरेलू हिंसा की शिकार होकर मौत के घाट उतार दी जाती है. यह न तो सिर्फ प्रशासन के लिए चुनौती है. बल्कि समाज के लिए भी एक बदनुमा दाग है.

बेगूसराय लेटेस्ट न्यूज, बिहार घरेलू हिंसा न्यूज, तैयाय थाना क्षेत्र बेगूसराय
रोते हुए परिजन.

बेगूसरायः जिले में एक महिला एक बार फिर से घरेलू हिंसा का शिकार हुई है. महिला को उसके ससुर और गोतनी ने हाथ-पैर बांधकर और आग लगाकर उसकी हत्या कर दी. घटना तैयाय थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव की है.

बेगूसराय लेटेस्ट न्यूज, बिहार घरेलू हिंसा न्यूज, तैयाय थाना क्षेत्र बेगूसराय
ससुराल में घरेलु हिंसा के दौरान महिला की हुई हत्या

ससुराल वाले करते थे तंग और मारपीट
बछवारा थाना इलाके के संसिपुर दियारा निवासी टुनटुन पासवान की बेटी संगीता कुमारी की शादी तैयाय थाना क्षेत्र के मल्हीपुर निवासी अजीत पासवान से हुई थी. अजीत पासवान मजदूरी का काम करता है. संगीता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि संगीता के ससुर और गोतनी उसे तंग करते थे और उससे मारपीट करते थे. बीती रात उन दोनों ने मिलकर पहले संगीता का हाथ-पैर बांधा और फिर तेल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया.

परिजनों ने लगाया महिला के ससुर और गोतनी पर आरोप

आरोपी हैं मौके से फरार
स्थानीय लोगों ने देर रात पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई. ऐसे में आरोपी ससुर और गोतनी मौके से फरार हैं. निश्चित तौर पर आज के समय मे भी महिलाएं घरेलू हिंसा की शिकार होकर मौत के घाट उतार दी जाती है. यह न तो सिर्फ प्रशासन के लिए चुनौती है. बल्कि समाज के लिए भी एक बदनुमा दाग है.

बेगूसराय लेटेस्ट न्यूज, बिहार घरेलू हिंसा न्यूज, तैयाय थाना क्षेत्र बेगूसराय
रोते हुए परिजन.
Intro:एंकर-बेगूसराय में एक बार फिर ससुराल में घरेलु हिंसा में महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है।घटना तेयाय थाना क्षेत्र के मल्लाहीपुर की है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दिया है।


Body:vo- बेगूसराय में एक बार फिर घरेलू हिंसा का शिकार एक महिला हुई है ।महिला को उसके ससुर एवं गोतनी ने हाथ पैर बांधकर आग लगाकर हत्या कर दी है ।घटना तैयाय थाना क्षेत्र के मल्हीपुर की बताई जा रही है ।
बछवारा थाना इलाके के संसिपुर दियारा निवासी टुनटुन पासवान की पुत्री संगीता कुमारी की शादी तैयाय थाना क्षेत्र के मल्लाहीपुर निवासी अजीत पासवान से हुई थी ।अजीत पासवान बाहर रहकर मजदूरी का काम करता है परिजनों ने आरोप लगाया है कि संगीता कुमारी के ससुर एवं गोतनी के द्वारा संगीता को पहले से तंग तबाह किया जाता था तथा मारपीट की जाती थी।बीती रात संगीता के ससुर तथा गोतनी ने मिलकर पहले संगीता का हाथ पैर बांध दिया उसके बाद तेल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया।स्थानीय लोगो के द्वारा देर रात पुलिस को हत्या की सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है ।आरोपी ससुर और गोतनी मौके से फरार हैं ।
बाइट-टुनटुन पासवान,पिता
बाइट-मोहन,चौकीदार


Conclusion:fvo-निश्चित तौर पर आज के समय मे भी महिलाएं घरेलू हिंसा की शिकार होकर मौत के घाट उतार दी जाती हैं तो न सिर्फ ये प्रशासन के लिए चुनौती है बल्कि समाज के लिए भी बदनुमा दाग है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.