बेगूसरायः जिले में एक महिला एक बार फिर से घरेलू हिंसा का शिकार हुई है. महिला को उसके ससुर और गोतनी ने हाथ-पैर बांधकर और आग लगाकर उसकी हत्या कर दी. घटना तैयाय थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव की है.
ससुराल वाले करते थे तंग और मारपीट
बछवारा थाना इलाके के संसिपुर दियारा निवासी टुनटुन पासवान की बेटी संगीता कुमारी की शादी तैयाय थाना क्षेत्र के मल्हीपुर निवासी अजीत पासवान से हुई थी. अजीत पासवान मजदूरी का काम करता है. संगीता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि संगीता के ससुर और गोतनी उसे तंग करते थे और उससे मारपीट करते थे. बीती रात उन दोनों ने मिलकर पहले संगीता का हाथ-पैर बांधा और फिर तेल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया.
आरोपी हैं मौके से फरार
स्थानीय लोगों ने देर रात पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई. ऐसे में आरोपी ससुर और गोतनी मौके से फरार हैं. निश्चित तौर पर आज के समय मे भी महिलाएं घरेलू हिंसा की शिकार होकर मौत के घाट उतार दी जाती है. यह न तो सिर्फ प्रशासन के लिए चुनौती है. बल्कि समाज के लिए भी एक बदनुमा दाग है.