बेगूसराय: शहर के पटेल चौक पर आज बीजेपी के समर्थकों द्वारा सीपीआई कार्यालय के सामने पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना गहराया कि दोनों पक्षों में पत्थरबाजी शुरू हो गई. जिसके बाद देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
बाद में मामला इतना गरमाया कि लोग सड़कों पर जमा हो गए. वहीं सीपीआई कार्यालय से रोड़ेबाजी शुरू हुई और काफी देर तक चली. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. फिलहाल तनाव को देखते हुए पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है.
पुलिस ने दावा किया है कि फिलहाल मामले को शांत करा दिया गया है. पुलिस के मुताबिक विवाद की वजह सीपीआई कार्यालय के समाने पटाखा फोड़ना है. जिसका विरोध सीपीआई के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया. फिलहाल सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.