बेगूसरायः जिले के खोदावंदपुर स्थित मेघौल गांव में विद्यापति स्मृति समारोह का आयोजन किया गया. जयमंगला गढ़ मैथिली संघ की तरफ से आयोजित स्मृति समारोह का उद्घाटन डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने किया. इस मौके पर बेगूसराय रेंज के डीआईजी राजेश कुमार, एसपी अवकाश कुमार समेत जयमंगला मैथिली संघ के सैकड़ों लोग मौजूद थे.
समारोह में भाग लेने पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के साथ सभी अतिथियों को पाग और शॉल देकर सम्मानित किया गया. वहीं, इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने मीडिया को बताया कि वो बेगूसराय में समीक्षा बैठक करने आये हैं. इस दौरान विद्यापति स्मृति समारोह समिति की तरफ से इस समारोह में भाग लेने का आग्रह किया गया. जिसके बाद डीजीपी इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे.
यह भी पढ़ेंः झारखंड का रण: क्या नीतीश कुमार और PK बढ़ाएंगे BJP की मुश्किलें?
क्राइम की समीक्षा करने पहुंचे हैं डीजीपी
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे कहा कि विद्यापति सिर्फ एक कवि ही नहीं बल्कि एक चेतना हैं. लोगों को उनसे सीख लेकर समाज के लिए काम करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि विद्यापति युगपुरुष थे. जिनकी चेतना की ऊंचाई बहुत उपर थी. बता दें कि बेगूसराय में बढ़े क्राइम को लेकर बिहार पुलिस सत्तापक्ष से लेकर विपक्ष के निशाने पर है. स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हत्याओं के दौर पर पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा कर चुके हैं.