बेगूसराय: लोकआस्था का चार दिनों का महापर्व छठ गुरुवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. इस मौके पर गंगा स्नान के लिए जिले के प्रसिद्ध झमटिया, सिमरिया सहित विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा.
छठ व्रतियों ने लिया संकल्प
श्रद्धालुओं ने रेल और रोड के रास्ते गंगा घाट पहुंचकर श्रद्धा की डुबकी लगाई. स्नान के बाद व्रतियों ने मां गंगा की पूजा की और इस महापर्व का संकल्प लिया. इस दौरान भारी संख्या में महिला श्रद्धालु मौजूद रहीं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं
गौरतलब है कि जिले के प्रसिद्ध घाटों में से एक सिमरिया और झमटिया में बिहार से ही नहीं बल्कि नेपाल से भी श्रद्धालु आते हैं. इसके बावजूद प्रशासन के द्वारा यहां कोई खास व्यवस्था नहीं की गई थी. सुरक्षा के लिहाज से भी पर्याप्त संख्या में पुलिस मौजूद नहीं थी.