ETV Bharat / state

बेगूसराय में फंदे से लटकती मिली महिला की लाश, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप - बेगूसराय में फंदे से लटकती महिला की लाश मिली

बेगूसराय जिले में एक विवाहिता की (Murder Of Woman In Begusarai) संदिग्ध मौत हुई है. बताया जा रहा है कि जिले के डोभिया गांव में विवाहिता ने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि युवती के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

फांसी लगा शव बरामद
फांसी लगा शव बरामद
author img

By

Published : May 14, 2022, 1:40 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में फंदे से लटकती महिला की लाश मिली (Dead body of woman found hanging in Begusarai) है. ससुराल वालों के अनुसार विवाहिता अपने कमरे से सुबह नहीं निकली तो उसके बाद घर के लोग उसके कमरे में देखने पहुंचे. जब कमरे में देखा तो वह फंदे से लटकी हुई थी. शव को देखकर सभी लोग सन्न रह गये. उसके बाद चीख-पुकार की आवाज सुनकर घर के आसपास के लोग पहुंचे. उसके बाद कुछ लोगों ने विवाहिता के माता पिता को इस घटना की जानकारी दी. युवती के माता पिता ने पुलिस से इस घटना की जानकारी दी. हालांकि युवती के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें: मोहब्बत में मिली नाकामी तो DU की छात्रा ने लगाई फांसी, एक दिन पहले ही आई थी घर

बताया जा रहा है कि युवती की शादी पिछले साल नवंबर में बछवारा थाना क्षेत्र के डोभिया निवासी राकेश यादव के साथ धूमधाम से की गई थी. शादी के 6 महीने बाद युवती का फांसी लगाना ससुराल वालों को संदेह के घेरे में डाल देता है. वहीं युवती के फांसी लगाकर मौत के मामले में परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है. लोगों के मुताबिक यह बात भी निकल कर आ रही है कि पति राकेश मानसिक रूप से कमजोर था. इसी वजह से बिना जानकारी के ऐसे पति से शादी करने के कारण पत्नी ने आत्महत्या कर ली है.

यह भी पढ़ें: सुपौल में तिहरे सामूहिक दुष्कर्म-हत्याकांड में 4 को फांसी की सजा, 2019 का मामला

मौके पर मौजूद जांच अधिकारी ने कहा कि दरवाजा तोड़कर फंदे से लटके अवस्था में शव को बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि माला देवी की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है. शुरुआती जांच में देखने से आत्महत्या जैसा मामला प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस तहकीकात में जुटी है. जल्द ही मामले में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ जाएगी. उसके बाद साफ हो जाएगा कि इस युवती की हत्या हुई है या इसने खुद आत्महत्या की ?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में फंदे से लटकती महिला की लाश मिली (Dead body of woman found hanging in Begusarai) है. ससुराल वालों के अनुसार विवाहिता अपने कमरे से सुबह नहीं निकली तो उसके बाद घर के लोग उसके कमरे में देखने पहुंचे. जब कमरे में देखा तो वह फंदे से लटकी हुई थी. शव को देखकर सभी लोग सन्न रह गये. उसके बाद चीख-पुकार की आवाज सुनकर घर के आसपास के लोग पहुंचे. उसके बाद कुछ लोगों ने विवाहिता के माता पिता को इस घटना की जानकारी दी. युवती के माता पिता ने पुलिस से इस घटना की जानकारी दी. हालांकि युवती के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें: मोहब्बत में मिली नाकामी तो DU की छात्रा ने लगाई फांसी, एक दिन पहले ही आई थी घर

बताया जा रहा है कि युवती की शादी पिछले साल नवंबर में बछवारा थाना क्षेत्र के डोभिया निवासी राकेश यादव के साथ धूमधाम से की गई थी. शादी के 6 महीने बाद युवती का फांसी लगाना ससुराल वालों को संदेह के घेरे में डाल देता है. वहीं युवती के फांसी लगाकर मौत के मामले में परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है. लोगों के मुताबिक यह बात भी निकल कर आ रही है कि पति राकेश मानसिक रूप से कमजोर था. इसी वजह से बिना जानकारी के ऐसे पति से शादी करने के कारण पत्नी ने आत्महत्या कर ली है.

यह भी पढ़ें: सुपौल में तिहरे सामूहिक दुष्कर्म-हत्याकांड में 4 को फांसी की सजा, 2019 का मामला

मौके पर मौजूद जांच अधिकारी ने कहा कि दरवाजा तोड़कर फंदे से लटके अवस्था में शव को बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि माला देवी की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है. शुरुआती जांच में देखने से आत्महत्या जैसा मामला प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस तहकीकात में जुटी है. जल्द ही मामले में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ जाएगी. उसके बाद साफ हो जाएगा कि इस युवती की हत्या हुई है या इसने खुद आत्महत्या की ?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.