बेगूसराय: जिले में बुधवार को एक छात्र का शव पेड़ से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना रतनपुर ओपी के हेमरा रोड के लीची गाछी की है. मृतक की पहचान रतनपुर निवासी ई-रिक्शा चालक राजेश कुमार सिंह उर्फ झामो सिंह के बेटे सूरज कुमार के रूप में हुई है.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बताया जाता है कि बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने पेड़ से लटका हुआ एक छात्र का शव देखा. जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर रतनपुर थाने की पुलिस ने पहुंचकर पेड़ में फंदे से लटका किशोर का शव बरामद किया. मृतक के परिजनों का कहना है कि किसी ने सूरज की हत्या कर गले में फंदा लगाकर पेड़ से लटका दिया. हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया
यह भी पढ़े: अब ऑनलाइन पोर्टल के जरिए किसानों से धान खरीदेगी सरकार, बिचौलियों पर लगेगा अंकुश
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों के मुताबिक बच्चा कल शाम से ही गायब था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. रतनपुर थाने के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.