बेगूसराय: बिहार के कई जिलों में बेल्ट्रॉन से नियोजित कर्मियों द्वारा दो दिवसीय हड़ताल आज समाप्त हो गया. जहां कर्मियों के हड़ताल पर रहने के कारण कई विभागों का कामकाज लगभग ठप रहा. वहीं, इस दौरान सात सदस्यीय टीम जिला पदाधिकारी से मिलकर अपना ज्ञापन सौंपा.
इन विभागों पर पड़ा असर: इस हड़ताल मे सीसीटीएनएस, सभी थाना, वाणिज्यकर विभाग, कोषागार कार्यालय, भविष्य निधि कार्यालय, परिवहन कार्यालय, सांख्यकी कार्यालय, सभी अंचल, प्रखंड कार्यालय, मद्य निषेध विभाग, आपदा विभाग, कल्याण कार्यालय समेत सभी विभागों में मौजूद बेल्ट्रॉन के तहत तैनात डाटा इंट्री ऑपरेटर हड़ताल पर थे. डाटा ऑपरेटर ने अपनी मांग नहीं माने जाने पर दिसंबर के अंतिम सप्ताह में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है.
दो दिवसीय धरना प्रदर्शन : बताते चलें कि बेगूसराय के हड़ताली चौक पर कर्मियों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा. यह सांकेतिक हड़ताल बिहार राज्य डाटा इंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के आह्वाहन पर जिला इकाई बेगूसराय द्वारा आयोजित किया गया था. बिहार राज्य डाटा इंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ बिहार के आहवाहन पर चरणबद्ध आंदोलन संघ के जिला अध्यक्ष अमित जायसवाल एवं संघर्ष कोष अध्यक्ष निलेश झा की संयुक्त अध्यक्षता में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन संपन्न हुआ. इस आंदोलन में बेगूसराय जिला इकाई द्वारा इस आंदोलन को सफल बनाने हेतु भारी संख्या में सभी डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर युवक और युवतियां उपस्थित रही.
"बेल्ट्रॉन द्वारा हमलोग लगभग 20 वर्षों से कार्य कर रहे हैं. सरकार द्वारा हमलोगों के प्रति दोहरी नीति अपनाई जा रही है. हमलोगों के वेतन के नाम पर बिहार सरकार से उर्मिला इन्फो सॉल्यूशन जीएसटी के रूप मे 18 प्रतिशत की कटौती बिचोलियो के द्वारा की जाती है, जिसमें सरकार के राजस्व में प्रत्येक माह करोड़ों से ज्यादा नुकसान है. जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं. सरकार इस पर ध्यान दें." - निलेश झा, संघर्ष कोष के अध्यक्ष, बेगूसराय
6 से 11 नवंबर तक काला बिल्ला लगाकर किया प्रदर्शन: बिहार राज्य के डाटा इंट्री ऑपरेटर /कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ द्वारा एक सूत्री मांग को लेकर दिनांक 5 नवंबर को पंचायत से लेकर सचिवालय स्तर तक एक दिवसीय धरना दिया गया था. जिसके पश्चात दिनांक 6 नवंबर से 11 नवंबर तक काला बिल्ला लगाकर प्रत्येक सरकारी कार्यालय पंचायत से लेकर सचिवालय तक डाटा इंट्री ऑपरेटर , प्रोग्रामर, आषुलिपिक और अन्य बेल्ट्राॅन कर्मियों का कार्य दिवस में विरोध कर प्रदर्शन किया गया था. बेल्ट्राॅन कमियों का मांग सेवा समायोजन है.
इसे भी पढ़े- नवादा में दूसरे दिन भी डाटा एंट्री ऑपरेटरों का प्रदर्शन जारी, कहा- मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल