ETV Bharat / state

बेगूसराय में शातिर साइबर जालसाज चढ़ा पुलिस के हत्थे, लूट के कई मामले भी हैं दर्ज - SP Yogendra Kumar

बेगूसराय में शातिर साइबर जालसाज की गिरफ्तारी (Cyber Fraud Arrested) हुई है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार शख्स का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उसपर हत्या सहित लूट के दर्जनों मामले दर्ज हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में अपराधी गिरफ्तार
बेगूसराय में अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 8:34 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां से पुलिस ने कई मामलों में आरोपी टिंकू पोद्दार उर्फ आतिश कुमार को गिरफ्तार (Criminal arrested in Begusarai) किया है. इस पर साइबर क्राइम से जुड़े कई आपराधिक मामले दर्ज है. एसपी योगेंद्र कुमार (SP Yogendra Kumar) ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने एक साल पहले एक महिला के एटीएम से हेराफेरी कर 12 लाख रुपये निकाल लिए थे. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था.

यह भी पढ़ें: नालंदा में लूट के दौरान स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, विरोध में बंद रहेंगी दुकानें

आरोपी पर लूट के मामले भी दर्ज: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने वर्ष 2021 में नगर परिषद बखरी के वार्ड संख्या एक के निवासी नागेश्वर साह की पत्नी ममता देवी के एटीएम से हेराफेरी कर 12 लाख रुपये अवैध निकासी की थी. इस मामले की जांच के लिए डीएसपी चंदन कुमार (DSP Chandan Kumar) के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए मुख्य आरोपी टिंकू पोद्दार को बखरी के शकरपुरा से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने अपराध के कई मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

एसपी ने बताया कि आरोपी ने सबसे पहली लूट मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया पेट्रोल पंप पर की. जिसमें वह कुख्यात अपराधी राहुल महतो का सहयोगी था. इस घटना में गोली चलाने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी. फिलहाल राहुल महतो मुजफ्फरपुर के बंधन बैंक डकैती कांड में जेल में बंद है. इसके अलावा आरोपी के नाम पर ज्वेलरी दुकान में लूटपाट सहित दर्जन भर मामले दर्ज हैं.

गिरफ्तारी के डर से साइबर क्राइम शुरू: गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि लूटपाट के कांडों में तुरंत पकड़े जाने के कारण आपराधिक प्रवृत्ति को परिवर्तित कर साइबर फ्रॉड की तरफ आगे बढ़ गया. उसने बताया कि वो वैसे लोगों को ठगी का शिकार बनाता था, जिन्हें एटीएम से पैसा निकालने में परेशानी होती थी. उनको भरोसे में लेकर एटीएम को अदला बदली कर लेता था, फिर उनके अकाउंट से पैसे निकाल लेता था. उसने यह भी बताया कि साइबर अपराध से पहले वह लूट की घटनाओं को अंजाम देता था.

यह भी पढ़ें: बेटी की शादी के लिए बचाकर रखे थे पैसे, साइबर अपराधियों ने एक झटके में किए गायब

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां से पुलिस ने कई मामलों में आरोपी टिंकू पोद्दार उर्फ आतिश कुमार को गिरफ्तार (Criminal arrested in Begusarai) किया है. इस पर साइबर क्राइम से जुड़े कई आपराधिक मामले दर्ज है. एसपी योगेंद्र कुमार (SP Yogendra Kumar) ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने एक साल पहले एक महिला के एटीएम से हेराफेरी कर 12 लाख रुपये निकाल लिए थे. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था.

यह भी पढ़ें: नालंदा में लूट के दौरान स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, विरोध में बंद रहेंगी दुकानें

आरोपी पर लूट के मामले भी दर्ज: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने वर्ष 2021 में नगर परिषद बखरी के वार्ड संख्या एक के निवासी नागेश्वर साह की पत्नी ममता देवी के एटीएम से हेराफेरी कर 12 लाख रुपये अवैध निकासी की थी. इस मामले की जांच के लिए डीएसपी चंदन कुमार (DSP Chandan Kumar) के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए मुख्य आरोपी टिंकू पोद्दार को बखरी के शकरपुरा से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने अपराध के कई मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

एसपी ने बताया कि आरोपी ने सबसे पहली लूट मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया पेट्रोल पंप पर की. जिसमें वह कुख्यात अपराधी राहुल महतो का सहयोगी था. इस घटना में गोली चलाने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी. फिलहाल राहुल महतो मुजफ्फरपुर के बंधन बैंक डकैती कांड में जेल में बंद है. इसके अलावा आरोपी के नाम पर ज्वेलरी दुकान में लूटपाट सहित दर्जन भर मामले दर्ज हैं.

गिरफ्तारी के डर से साइबर क्राइम शुरू: गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि लूटपाट के कांडों में तुरंत पकड़े जाने के कारण आपराधिक प्रवृत्ति को परिवर्तित कर साइबर फ्रॉड की तरफ आगे बढ़ गया. उसने बताया कि वो वैसे लोगों को ठगी का शिकार बनाता था, जिन्हें एटीएम से पैसा निकालने में परेशानी होती थी. उनको भरोसे में लेकर एटीएम को अदला बदली कर लेता था, फिर उनके अकाउंट से पैसे निकाल लेता था. उसने यह भी बताया कि साइबर अपराध से पहले वह लूट की घटनाओं को अंजाम देता था.

यह भी पढ़ें: बेटी की शादी के लिए बचाकर रखे थे पैसे, साइबर अपराधियों ने एक झटके में किए गायब

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.