ETV Bharat / state

कोरोना पर भारी पड़ी आस्था, आषाढ़ पूर्णिमा में गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - सोशल डिस्टोंसिंग

कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन की तरफ से लोगों को गंगा घाटों और मंदिरों में भीड़ नहीं लगाने की हिदायत दी गई थी. लेकिन फिर भी कोरोना संक्रमण पर लोगों की आस्था भारी दिखी.

begusarai
begusarai
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 1:55 PM IST

बेगूसरायः रविवार को सभी जगह आषाढ़ पूर्णिमा का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर गंगा घाटों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. जिले के प्रसिद्ध झमटीया और सिमरिया घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे.

लिया मां गंगा का आशीर्वाद
आषाढ़ पूर्णिमा के मौके पर लोगों ने गंगा की पूजा-अर्चना की और परिवार की सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा. इस दौरान महिलाओं की ज्यादातर भीड़ देखने को मिली. गंगा स्नान के बाद महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया और मां गंगा से आशीर्वाद लिया.

देखें रिपोर्ट

प्रशासन ने भीड़ नहीं लगाने की दी थी हिदायत
कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन की तरफ से लोगों को गंगा घाटों और मंदिरों में भीड़ नहीं लगाने की हिदायत दी गई थी. लेकिन फिर भी कोरोना संक्रमण पर लोगों की आस्था भारी दिखी. सिमरिया और झमटीया गंगा घाट समेत जिले के सभी गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी हो गया था.

तेजी से बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा
बता दें कि राज्य के सभी जिले कोरोना का कहर झेल रहे हैं. बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. सरकार इसे लेकर लोगों से लगातार मास्क पहनने और सोशल डिस्टोंसिंग मेंटेन करने की अपील कर रही है.

begusarai
एक दूसरे को सिंदूर लगाती महिलाएं

74.09 फीसदी रिकवरी रेट
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 11हजार 460 पहुंच गई है. साथ ही 88 लोगों की इससे अबतक मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अबतक कुल 2,51,097 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. वहीं, अब तक कुल 8, 488 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,880 है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 74.09 फीसदी है.

बेगूसरायः रविवार को सभी जगह आषाढ़ पूर्णिमा का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर गंगा घाटों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. जिले के प्रसिद्ध झमटीया और सिमरिया घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे.

लिया मां गंगा का आशीर्वाद
आषाढ़ पूर्णिमा के मौके पर लोगों ने गंगा की पूजा-अर्चना की और परिवार की सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा. इस दौरान महिलाओं की ज्यादातर भीड़ देखने को मिली. गंगा स्नान के बाद महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया और मां गंगा से आशीर्वाद लिया.

देखें रिपोर्ट

प्रशासन ने भीड़ नहीं लगाने की दी थी हिदायत
कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन की तरफ से लोगों को गंगा घाटों और मंदिरों में भीड़ नहीं लगाने की हिदायत दी गई थी. लेकिन फिर भी कोरोना संक्रमण पर लोगों की आस्था भारी दिखी. सिमरिया और झमटीया गंगा घाट समेत जिले के सभी गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी हो गया था.

तेजी से बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा
बता दें कि राज्य के सभी जिले कोरोना का कहर झेल रहे हैं. बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. सरकार इसे लेकर लोगों से लगातार मास्क पहनने और सोशल डिस्टोंसिंग मेंटेन करने की अपील कर रही है.

begusarai
एक दूसरे को सिंदूर लगाती महिलाएं

74.09 फीसदी रिकवरी रेट
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 11हजार 460 पहुंच गई है. साथ ही 88 लोगों की इससे अबतक मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अबतक कुल 2,51,097 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. वहीं, अब तक कुल 8, 488 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,880 है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 74.09 फीसदी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.