बेगूसराय: बेगूसराय और खगरिया में अब अपराधियों की खैर नहीं. इस संबंध में पुलिस अपराध और अपराधियों को नियंत्रित करने के लिए कई तरह की योजनाएं बना रही है. बेगूसराय- खगड़िया रेंज के डीआईजी राजेश कुमार ने एक समीक्षा बैठक कर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
अपराध नियंत्रण एक बड़ी समस्या
समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि इन योजनाओं पर जल्द ही अमल भी किया जाएगा. इसके अलावा डीआईजी ने अपराध पर नियंत्रण, लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. बेगूसराय में अपराध नियंत्रण एक बड़ी समस्या है. पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है. अब पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक साथ कई तरह की नीतियों पर काम कर रही है. जिसका सीधा असर अपराध और अपराधियों पर पड़ेगा.
'ऑपरेशन नकेल क्राईम' की शुरुआत
बेगूसराय खगड़िया रेंज के प्रथम डीआईजी ने अपराधियों पर नकेल कसने की बात कही है. इसके लिए आपरेशन नकेल क्राईम की शुरुआत भी की गई है. बता दें गुरुवार को राजेश कुमार ने खगड़िया रेंज के प्रथम डीआईजी के रुप में पदभार संभाला है.