ETV Bharat / state

ट्रिपल मर्डर से दहला बेगूसराय, भाई ने भैया-भाभी और भतीजी को मार डाला - जमीन विवाद में हत्या

मचहा गांव में अपराधियों ने ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है. जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई.

begusarai
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 10:23 AM IST

बेगूसराय: जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां दीपावाली की रात मचहा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल है, खास बात यह है कि अपने भाई ने ही भाई के परिवार हमला किया है.

जमीन हड़पने की नियत से की गई हत्या
बता दें कि दिपावली की रात जिले में एक परिवार के लिए मातम भरा दिन साबित हुआ. वहां अपने ही भाई ने जमीन हड़पने की नियत से अपने भाई, भाभी और भतीजी की हत्या कर दी. वहीं, आरोपी भाई विकास कुमार की मंशा पूरे खानदान को खत्म कर देने की थी, लेकिन पिस्टल की गोली खत्म हो जाने के कारण शिवम की जान बच गई.

begusarai
मृतक के परिजन

भाई ने की भाई की हत्या
बता दें कि जमीन विवाद में पूर्व में भी आरोपी विकास कुमार ने अपने चाचा और चाची की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 3 साल पहले चाचा की हत्या की बाद उस मामले में गबाह को गोली मारकर उनसे हत्या कर दी थी. कुणाल सिंह चाचा-चाची की हत्या के मामले में गवाह था और उसे यह शक था कि कुणाल सिंह चाचा चाची के जमीन को रख लेगा. इसलिए उसने दीपावली की रात पूरे खानदान को मार देने की योजना बनाई. जिसके बाद उनसे परिवार के तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, दो बच्चे बाल-बाल बच गए.

एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या

इलाका में सनसनी का माहौल
घटना के बाद से मचहा गांव समेत आसपास के इलाको में सनसनी का माहौल है. वहीं, पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर छानबीन जारी है. जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बेगूसराय: जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां दीपावाली की रात मचहा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल है, खास बात यह है कि अपने भाई ने ही भाई के परिवार हमला किया है.

जमीन हड़पने की नियत से की गई हत्या
बता दें कि दिपावली की रात जिले में एक परिवार के लिए मातम भरा दिन साबित हुआ. वहां अपने ही भाई ने जमीन हड़पने की नियत से अपने भाई, भाभी और भतीजी की हत्या कर दी. वहीं, आरोपी भाई विकास कुमार की मंशा पूरे खानदान को खत्म कर देने की थी, लेकिन पिस्टल की गोली खत्म हो जाने के कारण शिवम की जान बच गई.

begusarai
मृतक के परिजन

भाई ने की भाई की हत्या
बता दें कि जमीन विवाद में पूर्व में भी आरोपी विकास कुमार ने अपने चाचा और चाची की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 3 साल पहले चाचा की हत्या की बाद उस मामले में गबाह को गोली मारकर उनसे हत्या कर दी थी. कुणाल सिंह चाचा-चाची की हत्या के मामले में गवाह था और उसे यह शक था कि कुणाल सिंह चाचा चाची के जमीन को रख लेगा. इसलिए उसने दीपावली की रात पूरे खानदान को मार देने की योजना बनाई. जिसके बाद उनसे परिवार के तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, दो बच्चे बाल-बाल बच गए.

एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या

इलाका में सनसनी का माहौल
घटना के बाद से मचहा गांव समेत आसपास के इलाको में सनसनी का माहौल है. वहीं, पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर छानबीन जारी है. जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Intro: बेगूसराय में ट्रिपल हत्या मामले में चचेरे भाई ने घटना को अंजाम दिया ।।जमीन को हड़पने नियत से अपराधी बिकास कुमार ने घटना को अंजाम दिया है । बताते चले कि की आरोपी विकास सिंह 3 साल पूर्ब में भी जमीन हड़पने के लिए अपने चाचा और चाची की हत्या कर चुका है । खास बात है कि आरोपी ने एक साथ पूरे परिवार को जान से मारने की योजना के साथ आय्या था । पर दीपावली के मौके पर मृतक कुणाल सिंह के दो पुत्र पटाका छोड़ने बाहर में थे । हत्या कर बाद अपराधी ने बाहर खेल रहे शिबम और सत्यम को भी पकड़ लिया और शिबम के सीने में पिस्टल तान कर गोली मारी, पर पिस्टल में गोली नही होने के कारण शिबम की जान बच गई । इस दौरान शिबम ने जब खुद को अपराधी के चंगुल में में देखा तो उसने अपनी जान की परवाह नही करते हुए किसी तरह अपने छोटे भाई को वह से भगा दिया । Body:बेगूसराय में दीपावली की रात एक परिवार के लिए मातम भरा दिन साबित हुआ जब अपने ही भाई ने जमीन हड़पने की नियत से अपने भाई भाभी और भतीजी की हत्या कर दिया । भाई विकास कुमार की मंशा पूरे खानदान को खत्म कर देने की थी । पर एंड मौके पर पिस्टल की गोली खत्म हो जाने के कारण शिवम की जान बच गई वही शिवम ने सत्यम को अपनी जान जोखिम में डालकर वहां से भगा दिया । अगर दोनों ही भाई दीपावली ना मनाते होते तो उनकी घर में ही एक साथ हत्या कर दी जाती । बताते चलें कि जमीनी विवाद में पूर्व में भी विकास कुमार ने जमीन के लिए अपने चाचा और चाची की गोली मारकर हत्या कर दी थी । 3 साल पहले पहले चाचा की हत्या की बाद में उस मामले में गबाह चाची की हत्या कर दी । कुणाल सिंह चाचा चाची की हत्या के मामले में गवा था और उसे यह शक था कि कुणाल सिंह चाचा चाची के जमीन को रख लेगा । इसलिए उसने दीपावली की रात पूरे खानदान को मार देने की योजना बनाई जिसमें 3 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वही दो लोग अभी दो बच्चे बाल-बाल बच गए । फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।बताते चले केअब इस परिवार में शिवम और सत्यम के सिवा कोई भी नही बचा है ।
बाइट- शिबम कुमार - मृतक का पीड़ित पुत्र।
बाइट- मृतक का साधु
बाइट- कुंदन सिंह - डीएसपी मुख्यालयConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.