बेगूसराय: जिले में एक युवक की लाश खेत से बरामद की गई है. गोली मारकर हत्या की गई है. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र की है. पूरे मामले का पुलिस ने कुछ ही घंटों में खुलासा करते हुए आरोप को दबोच लिया. सूत्रों के अनुसार आरोपी की पत्नी और युवक के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था. युवक आरोपी के घर उसकी पत्नी से मिलने आता था. इसी बीच पति ने गुरुवार को पत्नी को युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया और इस घटना को अंजाम दिया.
पढ़ें- Nawada News: प्रेम प्रसंग में युवक ने की आत्महत्या, लड़की के परिजनों ने की थी मारपीट
प्रेम प्रसंग में युवक की गोली मारकर हत्या: मृतक कटिहार जिले का रहने वाला बताया जाता है. युवक का लंबे समय से महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी भनक पति को हो गई थी. इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया है कि जब इस बहियार में शौच करने के लिए आए तो देखा एक अज्ञात व्यक्ति का लाश पड़ा हुआ है. तभी इसकी सूचना मटिहानी थाना पुलिस को दी गयी.
"शौच के लिए आए तो खेत में युवक का शव देखा. पुलिस को सूचना दे दिए हैं. युवक हमारे गांव का नहीं है."- ग्रामीण
प्रेमिका का पति गिरफ्तार: वही मौके पर मटिहानी थाने की पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि युवक कटिहार जिले का रहने वाले है. वहीं इस मामले में मटिहानी थाना के पुलिस अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि रमेश पासवान नामक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक कटिहार का रहने वाला है. जिसकी प्रेम प्रसंग में हत्या की गयी है.
"इस मामले में शंकरपुर बखड्डा निवासी एक युवक को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया गया था. उसके पास से देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. इसी कट्टे से युवक को गोली मारी गई है."- सुरेश रजक, पुलिस अधिकारी