बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में मारपीट का मामला सामने आया है. जमीनी विवाद में छोटे भाई और उसके भतीजे द्वारा बड़े भाई को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया है. एक अन्य भाई को भी पीट पीटकर घायल कर दिया है. दोनों भाई को गंभीर हालत मे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव की है.
जमीन विवाद में मारपीटः घायल दोनों भाई की पहचान गम्हरिया गांव के रहने वाले प्रवेश शर्मा का पुत्र बैजू शर्मा व बोकू शर्मा के रूप में की गई है. इस संबंध मे घायल बैजू शर्मा ने बताया कि सबसे छोटे भाई द्वारा पिछले एक साल से एक कट्ठा का जमीन का विवाद चल रहा है. पहले भी उसका भाई तीन लाख रुपए लेकर भाग गया था. बताया कि एक कट्ठा जमीन है, जिसमें तीन भाई का हिस्सा है. छोटा भाई जबरन जमीन कब्जा करना चाहता है.
सदर अस्पताल में चल रहा इलाजः छोटे भाई रविवार को जबरन घर तोड़ने आया था. इसका विरोध उसके मंझले भाई द्वारा किया गया तो छोटे ने लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया. मंझले और बड़ा भाई घायल हो गया है. घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
"जमीन विवाद का मामला है. एक कट्ठा जमीन में तीन भाईयों का हिस्सा है. छोटे भाई कब्जा करना चाहता है. रविवार को आकर घर तोड़ने लगा. विरोध करने पर मेरे साथ और मंझले भाई के साथ मारपीट की." -बैजू शर्मा, घायल
पुलिस से कार्रवाई की मांगः जख्मी की पत्नी शिरोमणि देवी ने बताया कि उनका छोटा देवर और उसके पुत्र के द्वारा हमला किया गया है. आज छोटे देवर द्वारा एस्बेस्टस आदि हटाया जा रहा था. विरोध करने पर दोनों के द्वारा हमला कर दिया गया. इस घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है.
Watch Video :बेगूसराय में दुकानदार की रंगबाजी, चैंबर में घुसकर सब रजिस्टार को पीटा