बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में एक फर्जी दरोगा गिरफ्तार किया गया. लोहिया नगर थाना की पुलिस ने एक होटल से फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया. वह खुद को एसटीएफ बेगूसराय का प्रभारी बताकर ठगी करता था. अब तक दर्जनों लोगों से ठगी करने का पता चला है. इसके पास से पुलिस ने वर्दी और अन्य दूसरी चीजें बरामद की है.
इसे भी पढ़ेंः Begusarai Crime: दोस्त ने घर से बुलाकर मार दी गोली, युवक की हत्या से इलाके में सनसनी
"अपने आप को एसटीएफ का प्रभारी बता कर अब तक दर्जनों लोगों को चूना लगा चुका है. जब इसकी शिकायत बेगूसराय पुलिस को मिली तो सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम को गठन किया गया. सदर डीएसपी नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान नकली एसटीएफ इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया."- योगेंद्र कुमार, बेगूसराय एसपी
होटल से चला रहा था रैकेटः गिरफ्तार किये गये नकली दारोगा का नाम भवेश चौधरी बताया गया है. वह दरभंगा जिला के अशोक पेपर मिल के नजदीक का रहने वाला है. बेगूसराय के एसपी ने बताया कि कुछ वर्ष पहले इसने दारोगा की परीक्षा दी थी. पास नहीं करने के बाद नकली दारोगा बनकर लोगों से ठगी करने लगा. एसपी ने बताया कि इसके माता-पिता शिक्षक हैं. बेगूसराय के एक होटल में रहकर अपना रैकेट चलाता था. इसकी गिरफ्तारी होने से कई अन्य लोग ठगी के शिकार होने से बच गये.
अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को बनाता था टारगेटः एसपी ने बताया कि लोगों को किसी ने किसी तरह झांसा देकर ठगने का काम करता था. इसके निशाने पर वैसे लोग आते थे जो किसी न किसी अवैध कारोबार में फंसे हुए थे. इसके पास से पुलिस का लोगो लगी हुई गाड़ी भी बरामद की गयी. इसके पास से पुलिस ने एक डायरी, कई एटीएम और कई पासबुक भी बरामद किये हैं. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. एसपी ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी से एक रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है.