बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिला के टॉप टेन लिस्ट में शामिल कुख्यात अपराधी कारी चौधरी उर्फ रामकुमार चौधरी को बछवाड़ा थाना की पुलिस टीम एवं एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. कारी चौधरी हत्या करने एवं आर्म्स एक्ट जैसे पांच काण्डों में फरार चल रहा था. कारी चौधरी की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. पुलिस के अनुसार तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगेगा.
ऐसे हुई गिरफ्तारीः इस सबंध मे बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 14 जनवरी को बेगूसराय जिला के कुख्यात अपराधी कारी चौधरी को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तेघड़ा, रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में बछवाड़ा थाना की पुलिस टीम एवं S.T.F की कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया. इस अपराधी की गिरफ्तारी हेतु इसके छिपने के सभी संभावित जगहों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी. कारी चौधरी ने हथियार के बल पर तेघड़ा अनुमंडल में कई हत्या, अपहरण एवं अवैध आर्म्स एक्ट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था.
आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहाः कारी चौधरी बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना अन्तर्गत गोधना गांव का रहने वाला है. इसके द्वारा हत्या, अवैध आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर अपराधों को अंजाम दिया गया था. इसके गैंग के द्वारा वर्ष 2001 सितम्बर में हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. कारी चौधरी के उपर बेगूसराय जिलान्तर्गत हत्या, आर्म्स एक्ट समेत पांच मामले दर्ज हैं. अन्य जिलों में भी आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है.
"पुलिस व S.T.F की त्वरित कारवाई से कुख्यात अपराधी कारी चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अलग से मेरे द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा."- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय
इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में हथियार और जिंदा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने आपराधिक योजना पर फेरा पानी
इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में लूट का खुलासा, पुलिस ने बरामद की पिकअप, एक आरोपी गिरफ्तार