बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लड़कों की मौत हो गयी. बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना फुलवड़िया थाना क्षेत्र के एनएच 28 मालती के पास की है. घटना की सूचना के बाद फुलवड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया.
कैसे हुआ हादसाः बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर तीनों युवक बहन की बिदाई कराने के लिए बछवारा रानी गोधना जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ठोकर मारकर फरार हो गया. दोनों मृतक मां-बाप की इकलौता संतान थे. दोनों रिश्ते में ममेरा और फुफेरा भाई थे. मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया, वार्ड -5 निवासी चन्द्रदेव रजक के 18 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार एवं बेगूसराय पन्हास, वार्ड -26 निवासी मुन्ना रजक के 18 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार के रूप में हुई है. घायल बछवाड़ा निवासी सुबोध रजक का पुत्र राजकुमार है. घायल युवक भी रिश्तेदार है.
विदागरी के लिए जा रहे थेः मृतक सूरज कुमार के पिता चन्द्रदेव रजक ने बताया कि 3 दिसम्बर को उनकी पुत्री की शादी बछवाड़ा के रानी गोधना में हुई थी. शुक्रवार को वे लोग परिवार के अन्य सदस्य के साथ बोलोरो से पुत्री के विदागरी के लिए रानी गोधना जा रहे थे. वही एक मोटरसाइकिल पर उनका पुत्र सूरज कुमार, आलोक कुमार और राजकुमार जा रहा था.
ख़ुशी का माहौल गम में बदल गयाः फुलवड़िया थाना क्षेत्र के मालती के पास एनएच-28 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिसमें दो लड़कों की मौत हो गयी. सूरज कुमार मैट्रिक की परीक्षा देना वाला था. आलोक कुमार इंटर पास कर आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था. इस घटना के बाद ख़ुशी का माहौल गम में बदल गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल थे.
इसे भी पढ़ेंः Begusarai Road Accident : सड़क दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक की मौत, कार ने मारी थी जोरदार टक्कर
इसे भी पढ़ेंः Begusarai Road Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो सवार शिक्षक की मौत, पुत्र की हालत नाजुक, कई लोग घायल