ETV Bharat / state

बेगूसराय: दुष्कर्म के दोषी को उम्र कैद की सजा, 10 हजार जुर्माना - Guilty in poxo act

बेगूसराय के व्यवहार न्यायलय ने 18 माह की मासूम से दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास और 10 हजार का अर्थदंड लगाया है.

न्यायालय
न्यायालय
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 6:43 AM IST

बेगूसराय: सोमवार को दुष्कर्म के एक मामले में बेगूसराय कोर्ट का एक बड़ा फैसला आया है. पॉक्सो न्यायालय के विशेष न्यायाधीश हबीबुल्लाह ने पॉक्सो एक्ट में दोषी पाये जाने पर एक व्यक्ति को अर्थदंड के साथ-साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. यह फैसला 13 गवाहों की गवाही के बाद सुनाया गया.

18 माह की मासूम के साथ दुष्कर्म
बता दें कि 4 फरवरी 2018 की शाम बलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला शौच के लिए घर से बाहर गयी थी. उस दौरान अभियुक्त ने घर में घुसकर 18 माह की मासूम से दुष्कर्म किया. इस मामले में महिला ने बलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

ये भी पढ़ें- हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा

आजीवन कारावास की सजा
18 माह की मासूम से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को मामले की सुनवाई करते हुए पॉक्सो न्यायालय के विशेष न्यायाधीश ने भारतीय दंड विधान की धारा 376 (3) में दोषी पाए जाने पर आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा दस हजार के अर्थदंड भी लगाया है. कोर्ट ने अपने आदेश में पीड़िता को साढ़े तीन लाख मुआवजा देने का आदेश डीएलएसए को दिया है.

बेगूसराय: सोमवार को दुष्कर्म के एक मामले में बेगूसराय कोर्ट का एक बड़ा फैसला आया है. पॉक्सो न्यायालय के विशेष न्यायाधीश हबीबुल्लाह ने पॉक्सो एक्ट में दोषी पाये जाने पर एक व्यक्ति को अर्थदंड के साथ-साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. यह फैसला 13 गवाहों की गवाही के बाद सुनाया गया.

18 माह की मासूम के साथ दुष्कर्म
बता दें कि 4 फरवरी 2018 की शाम बलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला शौच के लिए घर से बाहर गयी थी. उस दौरान अभियुक्त ने घर में घुसकर 18 माह की मासूम से दुष्कर्म किया. इस मामले में महिला ने बलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

ये भी पढ़ें- हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा

आजीवन कारावास की सजा
18 माह की मासूम से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को मामले की सुनवाई करते हुए पॉक्सो न्यायालय के विशेष न्यायाधीश ने भारतीय दंड विधान की धारा 376 (3) में दोषी पाए जाने पर आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा दस हजार के अर्थदंड भी लगाया है. कोर्ट ने अपने आदेश में पीड़िता को साढ़े तीन लाख मुआवजा देने का आदेश डीएलएसए को दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.