बेगूसराय: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में चुनावी सरगर्मी तेज है. सभी पार्टी चुनावी तैयारी में जोर-शोर से जुटी है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने अपने संगठनात्मक स्थितियों का जायजा लेने के लिए एक बैठक आयोजित की. जिसमें पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा शामिल हुए.
इस बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. इस बार पार्टी अधिक से अधिक सीटों पर दावा करेगी. वहीं, पार्टी इस बार सिटिंग एमएलए का पत्ता साफ नहीं करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है और एनडीए का पत्ता साफ हो जाएगा.
सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप
इसके साथ ही अनिल शर्मा ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने 15 सालों में सिर्फ जातिवाद की राजनीति की है. साथ ही राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. पूरे प्रदेश में हत्या, लूट और अपराध का बोलबाला है. सुशासन बाबू अब कुशाषण के प्रतीक बन गए हैं.
कार्यकर्ताओं का कर रहे हैं हौसला अफजाई
बता दें कि चुनाव में पर्टी की जीत पक्की करने के लिए अनिल शर्मा पिछले कई दिनों से जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वो कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई कर रहे हैं.