बेगूसराय: जिले के मटिहानी प्रखंड के पसपुरा भगवती स्थान के प्रांगण में दर्जनों बच्चे और बच्चियों के बीच नए वस्त्र और पुस्तक का वितरण किया गया. युवा जागरूकता यात्रा के तहत सेवा जरूरतमंद की टीम ने यह वितरण कार्य किया. इस वितरण से बच्चों के चेहरे पर खुशी देखी गई.
इस मौके पर टीम में शामिल अजित चौधरी ने कहा कि मानव जीवन का उद्देश्य ही अपने मन, वचन और कार्यो से दूसरे की मदद करना है. इससे मानसिक शांति और आनंद का अनुभव होता है. उन्होंने उपस्थित लोगों से टीम में जुड़कर जरूरतमंदो का सहयोग करने का आह्वान किया. इस मौके पर समाजिक कार्यकर्ता राघव कुमार ने कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर गांव के 21 लड़कियों के बीच नए वस्त्र और 21 छात्रों के बीच कॉपी, कलम का वितरण किया गया.
बेहद खुश नजर आए बच्चे
इस दौरान वस्त्र और पाठ सामग्री पाकर बच्चे बेहद खुश नजर आए. मौके पर सोनू शाण्डिल्य, मोनू सिंह गौतम, मौसम कुमारी, रोहित, श्रवण, मृत्युंजय, मुकेश, मनीष, निशांत गौरब, शिवेश कुमार, अभिषेक कुमार, प्रणव आदि थे.