बेगूसराय: जिले में पिछले 48 महीने से आवंटन रहने के बावजूद भी बाल श्रमिक विद्यालयों के शिक्षक और उनके कर्मचारियों का भुगतान नहीं हुआ है. जिसके चलते राष्ट्रीय बाल श्रमिक शिक्षक और कर्मचारी महासंघ ने दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है. सिंह का आरोप है कि अधिकारियों की मनमानी के कारण उनको अब तक भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है.
4 साल से नहीं मिला वेतन
बाल श्रमिकों को एक बेहतर जिंदगी मिल सके इसके लिए सरकार ने बेगूसराय में 56 बाल श्रमिक विद्यालयों की स्थापना की थी. इन विद्यालयों में तकरीबन 260 शिक्षक और कर्मचारी कार्यरत है. इसके बावजूद पिछले 48 महीने से आवंटन रहने के बावजूद भी इन शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है.
भुखमरी की नौबत
सर्वेक्षण के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. नतीजतन शिक्षक बेरोजगार हैं. उनके सामने भुखमरी की हालत हो गई है. डेढ़ साल से भी अधिक समय से यह सब विद्यालय बंद हो चुके हैं. सरकार के सर्वेक्षण कराए जाने के बावजूद भी इन विद्यालयों का संचालन नहीं किया जा रहा है. बरसों से ऐसी हालात को झेल रहे शिक्षक और कर्मचारियों का सब्र जवाब दे गया है. तो अब वह सड़कों पर प्रदर्शन करने उतर आए हैं.