बेगूसराय: सरकार लगातार शिक्षा व्यवस्था के अच्छे होने का दावा कर रही है. लेकिन जिले में लाखों बच्चों की शिक्षा की जवाबदेही संभाले शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी सुरक्षित नही हैं. ब्रिटिश काल में निर्मित जीर्णशीर्ण भवन में कर्मचारी भगवान का नाम लेकर ड्यूटी करते हैं. इस पर अधिकारी ने दावा किया कि जल्द बिल्डिंग बनेगी.
बेगूसराय जिले में शिक्षा विभाग भगवान भरोसे है. जिस वजह से बच्चों की शिक्षा और विद्यालयों की स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है. शिक्षा विभाग की स्थिति का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम जिलास्तरीय मुख्य कार्यालय पहुंची. यहां डीईओ समेत अन्य अधिकारी बैठते हैं. इस ऑफिस का मुआयना किया गया.
ब्रिटिश शासनकाल का है भवन
दिनभर सैकड़ों लोग यहां आते-जाते रहते हैं जिसमें ज्यादतर शिक्षक और शिक्षा विभाग के कर्मचारी होते हैं. यहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि यह भवन ब्रिटिश शासनकाल में ही बनाई गई थी. जो अब बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. इसकी दीवार और छत छोटे धमक से भी हिलने लगते हैं.
अप्रिय घटना होने की बनी रहती है आशंका
कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी अमित कुमार और सिद्धार्थ राय ने बताया कि हमलोग रोज इस जर्जर भवन में काम करने आते हैं. जब आते हैं तो भगवान को प्रणाम करते हैं और जब जाते हैं तब भगवान को धन्यवाद बोल कर जाते हैं कि आज सुरक्षित घर लौट रहे हैं. जब तक यहां होते हैं तब तक डर बना रहता है कि कहीं कोई अप्रिय घटना न हो जाय या भवन गिर न जाये.
डीईओ का क्या है कहना
वहीं नव पदस्थापित डीईओ कहते हैं मैं अभी नया आया हूं बिल्डिंग पुरानी तो है. लेकिन इस संबंध में विभाग को अवगत करा दिया गया है. मेरा प्रयास होगा कि जल्द ही यहां नई बिल्डिंग बन जाये.