ETV Bharat / state

जयमाल से पहले दुल्हन ने शादी से इंकार, घंटों बंधक बने रहे बाराती

बिहार में शराबबंदी के बाद से अब तक कई अच्छी-बुरी तस्वीर सामने आई है. इन तस्वीरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि शराब के खिलाफ महिलाओं ने जिस तरह एक मुहिम छेड़ी है, वह कहीं ना कहीं समाज को बदलने में मील का पत्थर साबित हो रहा है.

शराबी दूल्हा
शराबी दूल्हा
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 3:18 PM IST

बेगूसरायः बिहार में शराबबंदी के बाद ऐसी कई खबर आई है, जिसमें महिलाओं ने साहसिक कदम उठाते हुए कई शराबियों को सबक सिखाया है. बेगूसराय से एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां दुल्हन ने एक शराबी दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिया और घर आए बारातियों को दूल्हे के साथ बंधक बना लिया गया.

जयमाल से ठीक पहले लड़की के इस फैसले को परिवार के लोगों का भी साथ मिला. बाद में शादी के खर्च देने की बात को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट भी हुई.

शादी में आए बाराती और सराती
शादी में आए बाराती और सराती

दुल्हन ने बारातियों की जमकर लगाई क्लास
शादी के मौके पर एक दूल्हे का शराब पीना उस वक्त मांगा पड़ गया जब ऐन मौके पर दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया. दुल्हन ने न सिर्फ शादी करने इनकार किया बल्कि भरी महफिल में दूल्हा और बारातियों की जमकर क्लास भी लगाई. लड़की के इस रौद्र रूप को देखकर वहां मौजूद लोग अचंभित रह गए. घटना सामंत पंचायत के वार्ड नंबर 14 की है.

इस दौरान लड़का और लड़की पक्ष के बीच मारपीट की भी सूचना है. बाद में पंचायत के माध्यम से मामले को सुलझाने की कोशिश की गई. जिसमें पंचायत ने लड़के वालों को शादी का खर्च वापस करने का फैसला सुनाया है. इस संबंध में लड़की का कहना है कि लड़का शराबी है. इसलिए उसने शादी करने से इनकार कर दिया है.

हंगामे में बदली शादी की खुशी
बता दें कि सामंत पंचायत से रहने वाले जयदेव (बदला हुआ नाम) की बेटी की शादी समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना निवासी राम सखा राम के पुत्र रविंद्र कुमार के साथ तय हुई थी. 17 जून को समयानुसार बारात आई और जयमाल की रस्म भी होने लगी. तभी दुल्हन को दूल्हे के शराब पीने का अहसास हुआ. जिसके बाद शादी की खुशी हंगामे में बदल गई. हालांकि दूल्हे रविंद्र कुमार का कहना है कि उसने शराब नहीं पी थी. फिलहाल शराब के खिलाफ लड़की के इस साहसिक कदम की आज हर तरफ सराहना हो रही है.

बेगूसरायः बिहार में शराबबंदी के बाद ऐसी कई खबर आई है, जिसमें महिलाओं ने साहसिक कदम उठाते हुए कई शराबियों को सबक सिखाया है. बेगूसराय से एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां दुल्हन ने एक शराबी दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिया और घर आए बारातियों को दूल्हे के साथ बंधक बना लिया गया.

जयमाल से ठीक पहले लड़की के इस फैसले को परिवार के लोगों का भी साथ मिला. बाद में शादी के खर्च देने की बात को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट भी हुई.

शादी में आए बाराती और सराती
शादी में आए बाराती और सराती

दुल्हन ने बारातियों की जमकर लगाई क्लास
शादी के मौके पर एक दूल्हे का शराब पीना उस वक्त मांगा पड़ गया जब ऐन मौके पर दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया. दुल्हन ने न सिर्फ शादी करने इनकार किया बल्कि भरी महफिल में दूल्हा और बारातियों की जमकर क्लास भी लगाई. लड़की के इस रौद्र रूप को देखकर वहां मौजूद लोग अचंभित रह गए. घटना सामंत पंचायत के वार्ड नंबर 14 की है.

इस दौरान लड़का और लड़की पक्ष के बीच मारपीट की भी सूचना है. बाद में पंचायत के माध्यम से मामले को सुलझाने की कोशिश की गई. जिसमें पंचायत ने लड़के वालों को शादी का खर्च वापस करने का फैसला सुनाया है. इस संबंध में लड़की का कहना है कि लड़का शराबी है. इसलिए उसने शादी करने से इनकार कर दिया है.

हंगामे में बदली शादी की खुशी
बता दें कि सामंत पंचायत से रहने वाले जयदेव (बदला हुआ नाम) की बेटी की शादी समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना निवासी राम सखा राम के पुत्र रविंद्र कुमार के साथ तय हुई थी. 17 जून को समयानुसार बारात आई और जयमाल की रस्म भी होने लगी. तभी दुल्हन को दूल्हे के शराब पीने का अहसास हुआ. जिसके बाद शादी की खुशी हंगामे में बदल गई. हालांकि दूल्हे रविंद्र कुमार का कहना है कि उसने शराब नहीं पी थी. फिलहाल शराब के खिलाफ लड़की के इस साहसिक कदम की आज हर तरफ सराहना हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.