बेगूसरायः जिले में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंड ढाला के पास का है. मृतक किसान गुरुवार शाम से ही गायब था, शुक्रवार को उसका शव बरामद हुआ.
लापता शख्स का शव बरामद
मृतक पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बहुआरा निवासी विष्णुदेव महतो के पुत्र राम ललित महतो के रूप में हुई. बताया जाता है कि वह 14 जनवरी की शाम अपने घर से निकला था. उसके बाद लौटकर घर नहीं आया. घरवालों ने रात में काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार को मुफस्सिल थाना अंतर्गत कुंड ढाला से उसका शव मिला.
ये भी पढ़ेंः DGP पर बरसे नीतीश, कहा- पता चला है कि आप फोन ही नहीं उठाते
जमीन विवाद में हत्या की आशंका
परिजनों के अनुसार कुछ दिन पहले गांव के ही एक परिवार से जमीन विवाद में झगड़ा हुआ था. उन्हें आशंका है कि उन्हीं लोगों ने राम ललित महतो की हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की कार्रवाई में जुट गई. पुलिस संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.