ETV Bharat / state

बेगूसरायः लापता किसान का शव बरामद, जमीन विवाद में हत्या की आशंका - Land dispute in Begusarai

बीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बहुआरा निवासी राम ललित महतो गुरुवार से गायब थे. शुक्रवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में उनका शव बरामद हुआ. परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या की आशंका जाहिर की है. पुलिस संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बेगूसराय
बेगूसराय
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 2:31 AM IST

बेगूसरायः जिले में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंड ढाला के पास का है. मृतक किसान गुरुवार शाम से ही गायब था, शुक्रवार को उसका शव बरामद हुआ.

लापता शख्स का शव बरामद
मृतक पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बहुआरा निवासी विष्णुदेव महतो के पुत्र राम ललित महतो के रूप में हुई. बताया जाता है कि वह 14 जनवरी की शाम अपने घर से निकला था. उसके बाद लौटकर घर नहीं आया. घरवालों ने रात में काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार को मुफस्सिल थाना अंतर्गत कुंड ढाला से उसका शव मिला.

ये भी पढ़ेंः DGP पर बरसे नीतीश, कहा- पता चला है कि आप फोन ही नहीं उठाते

जमीन विवाद में हत्या की आशंका
परिजनों के अनुसार कुछ दिन पहले गांव के ही एक परिवार से जमीन विवाद में झगड़ा हुआ था. उन्हें आशंका है कि उन्हीं लोगों ने राम ललित महतो की हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की कार्रवाई में जुट गई. पुलिस संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बेगूसरायः जिले में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंड ढाला के पास का है. मृतक किसान गुरुवार शाम से ही गायब था, शुक्रवार को उसका शव बरामद हुआ.

लापता शख्स का शव बरामद
मृतक पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बहुआरा निवासी विष्णुदेव महतो के पुत्र राम ललित महतो के रूप में हुई. बताया जाता है कि वह 14 जनवरी की शाम अपने घर से निकला था. उसके बाद लौटकर घर नहीं आया. घरवालों ने रात में काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार को मुफस्सिल थाना अंतर्गत कुंड ढाला से उसका शव मिला.

ये भी पढ़ेंः DGP पर बरसे नीतीश, कहा- पता चला है कि आप फोन ही नहीं उठाते

जमीन विवाद में हत्या की आशंका
परिजनों के अनुसार कुछ दिन पहले गांव के ही एक परिवार से जमीन विवाद में झगड़ा हुआ था. उन्हें आशंका है कि उन्हीं लोगों ने राम ललित महतो की हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की कार्रवाई में जुट गई. पुलिस संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.