ETV Bharat / state

Odisha Train Tragedy: 'संकट की घड़ी में राजनीति कर रहीं ममता बनर्जी', ट्रेन हादसा पीड़ितों से मिलकर बोले राकेश सिन्हा

ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे को लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़ा कर रहा है, रेल मंत्री से इस्तीफे की मांगा भी की जा रही है. इस पूरे मामले को लेकर राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने विपक्षी दलों को निशाने पर लिया है. वो बालासोर रेल हादसे के घायलों से मिलने बिहार के बेगूसराय पहुंचे थे. जहां उन्होंने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर इस संवेदनशील मसले को लेकर सियासत करने का आरोप लगाया.

सांसद राकेश सिन्हा
सांसद राकेश सिन्हा
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 10:26 AM IST

बेगूसराय में घायल मजदूरों से मिले सांसद राकेश सिन्हा

बेगूसरायः बालासोर रेल हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने बेगूसराय पहुंचे बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर दुख की घड़ी में राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि संकट की घड़ी में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए प्रधानमंत्री जिस तत्परता से मौके पर पहुंचे और उन्होंने चीजों को देखा वह काबिले तारीफ है. वहीं उन्होंने ममता बनर्जी के दिए गए बयान पर प्रहार करते हुए कहा कि ममता बनर्जी सबसे पहले देश को यह बताएं कि संकट की इस घड़ी में वह लोगों की मदद करने के लिए गईं थीं या फिर राजनीति करने.

ये भी पढ़ेंः Odisha Train Tragedy: बालासोर रेल हादसे में लापता है समस्तीपुर का एक युवक, घायलों का चल रहा है इलाज

ममता बनर्जी के आरोपों को बताया बेबुनियादः सांसद राकेश सिन्हा ममता बनर्जी के आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इससे हम बहुत कुछ सीखते हैं और इस घटना में जो भी दोषी होंगे बख्शे नहीं जाएंगे. राकेश सिन्हा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री ने जिस तरह से वहां स्वयं जाकर निरीक्षण किया है और जिस तरह से घायलों के साथ मिले और उनके जाने से रेस्क्यू ऑपरेशन में तीव्रता आई, यह बहुत ही सराहनीय है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि इस तक की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए हम कदम बढ़ाएंगे.

"हादसे के समय किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए यह एक संकट था. ममता बनर्जी के आरोपों को बेबुनियाद हैं. वो बताएं कि संकट की इस घड़ी में वह लोगों की मदद करने के लिए गईं थीं या फिर राजनीति करने. बेबुनियाद बात करने का भी एक समय होता है, वह समय इस बात का नहीं था. मुझे लगता है कि ममता जी को एक जिम्मेदार मुख्यमंत्री के रूप में बयान देना चाहिए"- राकेश सिन्हा, राज्यसभा सांसद

घायल मजदूरों से मिले सांसदः आपको बता दें कि बालासोर रेल हादसे में बेगूसराय के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज बेगूसराय अस्पताल में चल रहा है. इसी सिलसिले में राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा देर शाम सदर अस्पताल पहुंचे थे. जहां उन्होंने घायल लोगों से मुलाकात की और उनको ढाढस बंधाया. उन्होंने कहा कि बेगूसराय से अस्पताल में जो सुविधाएं मरीजों को मिलनी चाहिए, अच्छी बात है कि वह सुविधाएं उन्हें मिल रही है. घायल 6 लोगों में 1 को छोड़कर बाकी सब मामूली रूप से घायल हुए हैं. मजदूर भी संतुष्टि महसूस कर रहे हैं, लगता है कि 1 सप्ताह के अंदर सभी की रिकवरी हो जाएगी.

बेगूसराय में घायल मजदूरों से मिले सांसद राकेश सिन्हा

बेगूसरायः बालासोर रेल हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने बेगूसराय पहुंचे बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर दुख की घड़ी में राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि संकट की घड़ी में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए प्रधानमंत्री जिस तत्परता से मौके पर पहुंचे और उन्होंने चीजों को देखा वह काबिले तारीफ है. वहीं उन्होंने ममता बनर्जी के दिए गए बयान पर प्रहार करते हुए कहा कि ममता बनर्जी सबसे पहले देश को यह बताएं कि संकट की इस घड़ी में वह लोगों की मदद करने के लिए गईं थीं या फिर राजनीति करने.

ये भी पढ़ेंः Odisha Train Tragedy: बालासोर रेल हादसे में लापता है समस्तीपुर का एक युवक, घायलों का चल रहा है इलाज

ममता बनर्जी के आरोपों को बताया बेबुनियादः सांसद राकेश सिन्हा ममता बनर्जी के आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इससे हम बहुत कुछ सीखते हैं और इस घटना में जो भी दोषी होंगे बख्शे नहीं जाएंगे. राकेश सिन्हा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री ने जिस तरह से वहां स्वयं जाकर निरीक्षण किया है और जिस तरह से घायलों के साथ मिले और उनके जाने से रेस्क्यू ऑपरेशन में तीव्रता आई, यह बहुत ही सराहनीय है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि इस तक की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए हम कदम बढ़ाएंगे.

"हादसे के समय किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए यह एक संकट था. ममता बनर्जी के आरोपों को बेबुनियाद हैं. वो बताएं कि संकट की इस घड़ी में वह लोगों की मदद करने के लिए गईं थीं या फिर राजनीति करने. बेबुनियाद बात करने का भी एक समय होता है, वह समय इस बात का नहीं था. मुझे लगता है कि ममता जी को एक जिम्मेदार मुख्यमंत्री के रूप में बयान देना चाहिए"- राकेश सिन्हा, राज्यसभा सांसद

घायल मजदूरों से मिले सांसदः आपको बता दें कि बालासोर रेल हादसे में बेगूसराय के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज बेगूसराय अस्पताल में चल रहा है. इसी सिलसिले में राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा देर शाम सदर अस्पताल पहुंचे थे. जहां उन्होंने घायल लोगों से मुलाकात की और उनको ढाढस बंधाया. उन्होंने कहा कि बेगूसराय से अस्पताल में जो सुविधाएं मरीजों को मिलनी चाहिए, अच्छी बात है कि वह सुविधाएं उन्हें मिल रही है. घायल 6 लोगों में 1 को छोड़कर बाकी सब मामूली रूप से घायल हुए हैं. मजदूर भी संतुष्टि महसूस कर रहे हैं, लगता है कि 1 सप्ताह के अंदर सभी की रिकवरी हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.