बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एसपी योगेंद्र कुमार (Begusarai SP Yogendra Kumar) ने जिले में अपराध को कम करने को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग (Begusarai SP Holds Meeting With Police Officers) की. उन्होंने बेहतर पुलिसिंग और अपराध की समीक्षा के लिए पुलिस के साथ अपने ऑफिस में बैठक की. मीटिंग के बाद उन्होंने बताया कि आज जिले में क्राइम कम करने को लेकर मीटिंग की जा रही है. सभी सीनियर ऑफिसर के साथ दिसंबर के महीने में जो पुलिस डिपार्टमेंट का काम था, उसका लेखा-जोखा, उन सभी चीजों की समीक्षा की गयी.
ये भी पढ़ें- कैमूर पहुंचे शाहाबाद रेंज के डीआईजी, अधिकारियों के साथ की अपराध की समीक्षा
बेगूसराय SP ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक : बेगूसराय एसपी ने बताया कि इस क्राइम मीटिंग में सभी डीएसपी हेड क्वार्टर, सभी डीएसपी और सभी सर्किल इंस्पेक्टर और सभी थाना प्रभारी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि इस समीक्षा में पाया गया है कि दिसंबर माह में जो अपराध नियंत्रण को लेकर काम हुआ है, उसमें लूट की घटनाओं में कमी आई है. और मर्डर की घटनाओं में भी कमी आई है. इस दौरान तकरीबन 500 से अधिक लोगों को पुलिस के द्वारा जेल भिजवाया गया है.
'सभी थानों में पिछले महीने गुंडा परेड भी करवाया गया था, जो लोग शराब के मामले में संलिप्त थे. कुल 13 सै लोगों को गुंडा परेड करवाया गया था. एसटीएफ टीम के साथ मिलकर कई कुख्यात अपराधियों को भी पकड़ा गया है. इसके अलावा दिसंबर माह में 26 हथियार और 136 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इन सारी गतिविधियों के चलते अपराध में कमी आई है. हाल में ही नगर निगम चुनाव हुआ था. जो शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. पुलिस ने चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया है.' - योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय