ETV Bharat / state

बेगूसराय: कार्य-संस्कृति की बैठक में बोले डीएम- लंबित मामलों को जल्द निपटाएं

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 2:32 PM IST

बेगूसराय में कार्य-संस्कृति की जिलास्तरीय बैठक सोमवार की शाम कारगिल विजय सभा भवन में आयोजित किया गया.

बेगूसराय डीएम की बैठक
बेगूसराय डीएम की बैठक

बेगूसराय: जिले में काफी अरस बाद कार्य-संस्कृति की बैठक बीते सोमवार को डीएम ने ली. कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के बाद से कार्य-संस्कृति की बैठक स्थगित हो चुकी थी. वहीं, बीते दिन हुए कार्य-संस्कृति की बैठक में कई मामलों की समीक्षा कर डीएम ने निष्पादन के निर्देश दिए.

वहीं, बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने विभिन्न कार्यालयों में कई महीनों से प्राप्त महत्वपूर्ण पत्रों एवं अन्य महत्वपूर्ण मामलों के निष्पादन स्थिति की समीक्षा की. साथ ही पत्रों की महत्ता को देखते हुए क्रमानुसार उसे निष्पादित करने के निर्देश दिए.

कोविड-19 एवं विधानसभा निर्वाचन के कार्यों के कारण लंबे अर्से से कार्य-संस्कृति की समीक्षा बैठक नहीं की जा सकी थी. लेकिन अब यह बैठक नियमित अंतराल पर होगी. ताकि कार्यालयों में कार्यों को जल्द निपटाया जा सके. वहीं बेहतर संस्कृति बनी रहे- अरिवन्द कुमार वर्मा, डीएम

उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय प्रधानों को भी अपने कर्यालय में प्राप्त होने वाले पत्रों और परिवादों की साप्ताहिक समीक्षा कर जल्द निष्पादन जल्द करें.

लॉकडाउन के कारण कई मामले लंबित पड़े
वहीं, बैठक के दौरान बताया गया कि राजस्व शाखा में 28, उप विकास आयुक्त कार्यालय में 21, सामान्य शाखा में 15, आपदा प्रबंधन शाखा में 11, बंदोबस्त कार्यालय में 8, विकास शाखा में 8, स्थापना शाखा में 6, आईसीडीएस कार्यालय में 6 महत्वपूर्ण पत्र लंबित हैं. डीएम ने तत्काल रूप से आदेश देते हुए कहा कि सभी लंबित मामलों को तुरंत निष्पादित करें. वहीं, न्यायालय से संबंधित मामलों की समीक्षा के दौरान डीएम ने उत्पाद विभाग और शिक्षा विभाग को अविलंब लंबित मामलों के संबंध में अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिए.

बेगूसराय: जिले में काफी अरस बाद कार्य-संस्कृति की बैठक बीते सोमवार को डीएम ने ली. कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के बाद से कार्य-संस्कृति की बैठक स्थगित हो चुकी थी. वहीं, बीते दिन हुए कार्य-संस्कृति की बैठक में कई मामलों की समीक्षा कर डीएम ने निष्पादन के निर्देश दिए.

वहीं, बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने विभिन्न कार्यालयों में कई महीनों से प्राप्त महत्वपूर्ण पत्रों एवं अन्य महत्वपूर्ण मामलों के निष्पादन स्थिति की समीक्षा की. साथ ही पत्रों की महत्ता को देखते हुए क्रमानुसार उसे निष्पादित करने के निर्देश दिए.

कोविड-19 एवं विधानसभा निर्वाचन के कार्यों के कारण लंबे अर्से से कार्य-संस्कृति की समीक्षा बैठक नहीं की जा सकी थी. लेकिन अब यह बैठक नियमित अंतराल पर होगी. ताकि कार्यालयों में कार्यों को जल्द निपटाया जा सके. वहीं बेहतर संस्कृति बनी रहे- अरिवन्द कुमार वर्मा, डीएम

उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय प्रधानों को भी अपने कर्यालय में प्राप्त होने वाले पत्रों और परिवादों की साप्ताहिक समीक्षा कर जल्द निष्पादन जल्द करें.

लॉकडाउन के कारण कई मामले लंबित पड़े
वहीं, बैठक के दौरान बताया गया कि राजस्व शाखा में 28, उप विकास आयुक्त कार्यालय में 21, सामान्य शाखा में 15, आपदा प्रबंधन शाखा में 11, बंदोबस्त कार्यालय में 8, विकास शाखा में 8, स्थापना शाखा में 6, आईसीडीएस कार्यालय में 6 महत्वपूर्ण पत्र लंबित हैं. डीएम ने तत्काल रूप से आदेश देते हुए कहा कि सभी लंबित मामलों को तुरंत निष्पादित करें. वहीं, न्यायालय से संबंधित मामलों की समीक्षा के दौरान डीएम ने उत्पाद विभाग और शिक्षा विभाग को अविलंब लंबित मामलों के संबंध में अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.