बेगूसराय: मुजफ्फरपुर में हुए कांवड़ियों पर हमले को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं जिले में जन आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने प्रधान सचिव आमिर सुभानी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन भी किया. उन्होंने सरकार पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया.
कांवड़ियों पर हुआ था हमला
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोमवार को मुजफ्फरपुर में सावन के अंतिम सोमवारी के अवसर पर जब कांवड़िया जल चढ़ाकर वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में एक विशेष समुदाय के लोगों ने उन पर हमला किया. वहां की स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बनी रही. उनका कहना है कि प्रशासन जल्द कार्रवाई करे नहीं तो हम उग्र आंदोलन करेंगे.
राष्ट्रपति से करेगें शिकायत
कार्यकर्ताओं ने प्रधान सचिव को दंगाई करार देते हुए सरकार से उनकी बर्खास्तगी की मांग की. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में बजरंग दल इस मामले को लेकर प्रदर्शन करेगी और राष्ट्रपति को अपना शिकायत पत्र भी सौंपेगी.