बेगूसराय: जिले के बखरी थाना क्षेत्र के सोनमा गांव में अनियंत्रित कार ने दो बच्चों को ठोकर मार दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए बखरी के एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने बच्चों की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना के आईजीआईएमएस रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई.
कैसे हुई घटना
मृतक गोलू कुमार 7 साल का था. जो समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था और ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था. दरअसल, वो अपने मामा की शादी में शरीक होने के लिए सोनमा गांव आया था. जहां 8 मार्च को अनियंत्रित कार ने गोलू और उसके साथ गुनगुन को ठोकर मार दिया. जिससे इलाज के दौरान गुरुवार को गोलू की पटना के आईजीआईएमएस में मौत हो गई.
घर में पसरा सन्नाटा
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जहां पुलिस ने गोलू के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल घटना से गोलू के घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.