बेगूसराय: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एंबुलेंस कर्मियों ने भी हड़ताल का ऐलान कर दिया है. एंबुलेंस कर्मी अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक के बैनर तले 102 , 108 और 1099 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ की ओर से सदर अस्पताल में धरना का आयोजन किया गया.
इस दौरान सभी 102 एंबुलेंस गाड़ियों को सदर अस्पताल परिसर में खड़ा कर कर्मियों ने जमकर प्रदर्शन किया. एम्बुलेंस कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से पहले ही दिन कोरोना मरीज के साथ-साथ आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिले में तकरीबन 30 एंबुलेंस वर्तमान में कार्यरत हैं जो जिला के विभिन्न प्रखंडों के अलावा शहर में मरीजों को अपनी सेवा देते हैं.
कर्मियों को नहीं मिल रही मजदूरी
जानकारी के मुताबिक तीन एंबुलेंस में तकरीबन डेढ़ सौ कर्मचारी कार्यरत हैं. पिछले कई वर्षों से काम कर रहे इन एम्बुलेंस कर्मियों की शिकायत है कि लगातार अपनी सेवा देने के बाबजूद उन्हें कम मजदूरी मिल रही है. इनका कहना है कि कोविड-19 के समय वे कंधे से कंधा मिलाकर चले, बावजूद इसके उन्हें सरकार की ओर से कोई लाभ नहीं मिला.
जिलाधिकारी को दी थी जानकारी
इस संबंध में उन्होंने 15 दिन पहले ही जिलाधिकारी को पत्र लिखकर हड़ताल पर जाने की जानकारी दी थी. लेकिन उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया. ऐसे में वे हड़ताल पर जाने को मजबूर हैं. मौके पर जिला सचिव गोपाल कुमार साह, पवन कुमार, हरे राम राय, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, नवीन कुमार, शशि कुमार, मदन मोहन, संतोष कुमार, प्रभात कुमार आदि उपस्थित रहे. इस दौरान सभी एम्बुलेंस कर्मचारियों ने सरकार और सेवा प्रदाता एजेंसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.