बेगूसराय: रविवार को जिले में ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के छात्रों ने सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने जीडी कॉलेज से शहर के कैंटीन चौक तक मार्च किया. इस विरोध प्रर्दशन में छात्रों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारे लगाए. उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ है. जिसमें सरकार ने बीएड के अपीयरिंग कैंडिडेट को टीईटी की परीक्षा में शामिल नहीं होने का फैसला सुनाया है.
हजारों छात्र परीक्षा में नहीं होंगे शामिल
ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के छात्रों ने बताया कि साल 2011 के बाद 2019 में सरकार ने टीईटी और एसटीईटी का फॉर्म निकाला है. इतने लंबे समय के बाद शिक्षकों की बहाली के लिए निकले इस परीक्षा को लेकर छात्र काफी उत्सुक थे. लेकिन सरकार ने बीएड के फस्ट इयर के छात्रों को परीक्षा में शामिल नहीं करने का निर्णय लिया है. सरकार के इस फैसले के बाद छात्रों का विरोध अब सड़कों पर आ गया है. इस फैसले के बाद हजारों छात्र टीईटी और एसटीईटी की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे. बताते चलें कि 9 तारीख से 18 तारीख तक टीटीई और एसटीईटी के फॉर्म भरे जाने हैं.
'सरकार की नीति दोषपूर्ण'
ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के छात्र नेता ने बताया कि सरकार की नीति दोषपूर्ण है. इस तरह की नीतियों के कारण छात्रों के हितों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. अगर सरकार छात्रों को परीक्षा से वंचित करेगी, तो सभी छात्र उग्र प्रदर्शन करेंगे.