बेगूसराय: बड़ी पोखर स्थित संस्कृत स्कूल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए माले के प्रदेश सचिव ने कहा कि सरकार और प्रशासनिक संरक्षण में शराब माफियाओं के माध्यम से बिहार में शराब बेचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरे तरीके से फेल है. सरकार और प्रशासनिक संरक्षण में शराब माफियाओं का सब खेल है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में फ्लॉप है शराबबंदी, की जाती है होम डिलिवरी: भाकपा माले
चलाया जाएगा माफी मांगों अभियान
उन्होंने कहा कि शराब माफिया, राजनेता और प्रशासन का गठजोड़ है. उसे निशाना बनाया जाना चाहिए. उन्होंने विधानसभा में पुलिस की कार्रवाई पर कहा कि बिहार की जनता, विधानसभा और पूरा बिहार, जिसे लोकतंत्र की जननी कहते हैं, वह शर्मसार हुआ है.
ये भी पढ़ें: विपक्ष ने शराबबंदी को बताया फेल तो पक्ष ने कहा- गलत बयानबाजी ना करें
लोकतंत्र हुआ शर्मसार
कॉमरेड कुणाल ने कहा कि इस घटना से लोकतंत्र शर्मसार हो गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘माफी मांगों नीतीश कुमार’ अभियान पूरे बिहार में चलाया जाएगा.
गरीबों को निशाना बनाया जा रहा है. हम सरकार से मांग करते हैं कि जहरीली शराब से बिहार में मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए. साथ ही इस मामले में जितने भी दोषी हैं, उन पर कार्रवाई की जाए. -कॉमरेड कुणाल, माले के प्रदेश सचिव