ETV Bharat / state

बांका: जमीन विवाद युवक की धारदार हथियार से हत्या, दो गिरफ्तार

कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक पवन कुमार राय के पिता नरेश राय ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था. जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.

author img

By

Published : Dec 8, 2019, 1:05 PM IST

banka
धारदार हथियार से हत्या

बांका: जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र स्थित खड़ीपर गांव में जमीन विवाद को लेकर शनिवार देर रात घर में सोए युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. युवक की पहचान नरेश राय के पुत्र पवन राय के रूप में हुई है. हत्या की सूचना कटोरिया थाना को दी गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

सीओ के सामने दी थी धमकी
मृतक पवन कुमार राय के भाई कुंदन कुमार ने बताया कि उसके पिता नरेश राय के भाई ने साढ़े चार बीघा जमीन दी थी. जिसमें एक बीघा जमीन पिता नरेश राय के हिस्से में आई थी. इसी को लेकर भरत राय और उसके परिवार में विवाद चल रहा था. मामला कटोरिया सीओ के पास भी गया था. भरत राय और उसके परिवार ने फर्जी कागजात पेश किये थे. जिसको सीओ ने खारिज करते हुए फैसला नरेश राय के पक्ष में सुनाया. इसके बाद भरत राय और विनोद राय ने सीओ के सामने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. इसके चार दिन बाद ही भरत राय के परिवार ने हत्या की घटना को अंजाम दे दिया.

जमीन विवाद में युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई

धारदार हथियार से हत्या
मृतक के भाई कुंदन कुमार ने बताया कि दीवार फांदकर भरत राय और रंजीत राय देर रात घर में घुसे. पवन कुमार अपने कमरे में सो रहा था. तभी अचानक पवन के चिल्लाने की आवाज आई. इसके बाद जब हमने कमरे में जाकर देखा तो उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद भरत राय और रंजीत राय भाग गये.

दो आरोपी गिरफ्तार
कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक पवन कुमार राय के पिता नरेश राय ने भरत राय, विनोद राय, विनय राय, चंदन राय, गुड्डू राय, रंजीत राय पर एफआईआर दर्ज कराया था. जिसमें चंदन राय और गुड्डू राय को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.

बांका: जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र स्थित खड़ीपर गांव में जमीन विवाद को लेकर शनिवार देर रात घर में सोए युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. युवक की पहचान नरेश राय के पुत्र पवन राय के रूप में हुई है. हत्या की सूचना कटोरिया थाना को दी गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

सीओ के सामने दी थी धमकी
मृतक पवन कुमार राय के भाई कुंदन कुमार ने बताया कि उसके पिता नरेश राय के भाई ने साढ़े चार बीघा जमीन दी थी. जिसमें एक बीघा जमीन पिता नरेश राय के हिस्से में आई थी. इसी को लेकर भरत राय और उसके परिवार में विवाद चल रहा था. मामला कटोरिया सीओ के पास भी गया था. भरत राय और उसके परिवार ने फर्जी कागजात पेश किये थे. जिसको सीओ ने खारिज करते हुए फैसला नरेश राय के पक्ष में सुनाया. इसके बाद भरत राय और विनोद राय ने सीओ के सामने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. इसके चार दिन बाद ही भरत राय के परिवार ने हत्या की घटना को अंजाम दे दिया.

जमीन विवाद में युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई

धारदार हथियार से हत्या
मृतक के भाई कुंदन कुमार ने बताया कि दीवार फांदकर भरत राय और रंजीत राय देर रात घर में घुसे. पवन कुमार अपने कमरे में सो रहा था. तभी अचानक पवन के चिल्लाने की आवाज आई. इसके बाद जब हमने कमरे में जाकर देखा तो उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद भरत राय और रंजीत राय भाग गये.

दो आरोपी गिरफ्तार
कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक पवन कुमार राय के पिता नरेश राय ने भरत राय, विनोद राय, विनय राय, चंदन राय, गुड्डू राय, रंजीत राय पर एफआईआर दर्ज कराया था. जिसमें चंदन राय और गुड्डू राय को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.

Intro:कटोरिया थाना क्षेत्र के खड़ीपर गांव मैं जमीन विवाद को लेकर घर में सोए हुए युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। पिता नरेश राय के बयान पर भरत राय, विनय राय, सुभाष राय, चंदन राय, गुड्डू राय, रंजीत राय सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।


Body:बांका। जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र स्थित खड़ीपर गांव में जमीन विवाद को लेकर शनिवार देर रात घर में सोए हुए 19 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। युवक की पहचान नरेश राय का पुत्र पवन राय के रूप में हुई है। हत्या की सूचना कटोरिया थाना को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। मृत युवक के पिता नरेश राय के लिखित आवेदन के आधार पर भरत राय, विनय राय, चंदन राय, गुड्डू राय, रंजीत राय, विनोद राय सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। चंदन राय और गुड्डू राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में शामिल भरत राय सहित अन्य आरोपी घर छोड़कर फरार है।

साढ़े चार बीघा जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
मृतक पवन कुमार राय के भाई कुंदन कुमार ने बताया कि उसके पिता नरेश राय के मेरे भाई ने साढ़े चार बीघा जमीन दिया था। जिसमें एक बीघा जमीन पिता नरेश राय के हिस्से में आया था। इसी को लेकर भरत राय एवं उसके परिवार से विवाद चल रहा था। मामला कटोरिया सीओ के पास भी पहुंचा था। भरत राय एवं उसके परिवार के द्वारा फर्जी कागजात पेश किया गया था। जिसको सीओ ने खारिज करते हुए फैसला हमारे पक्ष में सुनाया था। इसके बाद भरत राय और विनोद राय ने सीओ के समक्ष अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। चार दिन बाद ही भरत राय और विनोद राय सहित उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया।

दीवाल फांद कर घर में घुसा था हत्यारा
मृतक के भाई कुंदन कुमार ने बताया कि दीवाल फांद कर भरत राय और रंजीत राय देर रात घर में घुसा था। उसका भाई घर में सोया हुआ था। अचानक भाई के चिल्लाने की आवाज आई। जब तक भाई के पास पहुंचते तब तक उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद भरत राय और रंजीत राय भागने लगा। दोनों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन फरार होने में सफल रहा।

गोविंद ने फोन पर हत्या की दी सूचना
मृतक के चाचा नागो राय ने बताया कि वह खलियान पर सोया हुआ था। देर रात भतीजा गोविंद राय का फोन आया कि उसके भाई पवन की हत्या कर दी गई है। चार दिन पहले जमीन का फैसला हमारे पक्ष में आने के बाद भरत राय और विनोद राय ने सीओ के समक्ष ही अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। ठीक चार के बाद पवन की हत्या कर दी गई। इसके बाद कटोरिया थाना को सूचना दी गई। कटोरिया थाना ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया।


Conclusion: दो अभियुक्त को किया गया है गिरफ्तार
कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक पवन कुमार राय के पिता नरेश राय के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर भरत राय, विनोद राय, विनय राय, चंदन राय, गुड्डू राय, रंजीत राय सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जिसमें चंदन राय और गुड्डू राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.