बांका: बिहार के बांका जिले में एक युवक को मामूली विवाद पर गोली मार दी. मामला खड़ियारा पंचायत के फूल्हारा गांव का है. युवक होली के अवसर पर अपने गांव आया था. वह जमशेदपुर के एक निजी कंपनी में जॉब करता है. बुधवार देर शाम गांव का एक दबंग लड़का युवक से होली का खर्चा मांगने लगा. जिस पर युवक का उसके साथ विवाद हो गया. जिसके बाद मामला बढ़ गया और उसने युवक को गोली मार दी. घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया है. जहां उसकी हालत गंभीर है.
यह भी पढ़ें: छपरा में JDU प्रदेश उपाध्यक्ष के पोते की गोली मारकर हत्या, बहन से चेन छिनतई पर किया था विरोध
गांव में तनाव का माहौल: घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घायल युवक की पहचान फूल्हारा गांव निवासी सदानंद यादव पिता शालिग्राम यादव के रूप में हुई है. परिजनों का कहना है कि गांव के ही संजय यादव ने मामूली विवाद में गोली मारी है. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. युवक को इलाज के लिए पहले बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया.
जिले के एसपी गांव पहुंचे: जिले के एसपी अरविंद गुप्ता (SP Arvind Gupta) घटना की गंभीरता समझते हुए खुद घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने गांव में तनाव कम करने के लिए दोनों पक्ष के लोगों से बातचीत की. साथ ही गांव में स्थानीय पुलिस को निगरानी रखने को कहा है. बता दें कि मामले को लेकर किसी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. दोनों पक्ष कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
यह भी पढ़ें: हाथों में तख्ती लेकर थाने पहुंचा 25 हजार का इनामी बदमाश, जान लें फिर क्या हुआ
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP