बांका: बिहार के बांका के शंभुगज में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र (accident in Fullidumar banka) के कुमारपुर का बुद्धन मंडल के 26 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है. दीपक की शादी दस दिन पूर्व हुई थी. वह अपनी मोटरसाइकिल से ससुराल जा रहा था तभी यह घटना घटी.
पढ़ें: रोहतास में सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कार ने रौंदा, 3 की मौत
ससुराल जाने के दौरान युवक की मौत: मिर्जापुर-किरणपुर सड़क पर रविवार की शाम भोला बांध के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक दीपक कुमार की मौत से पूरा गांव शौकाकुल है. दीपक बाइक से ससुराल कामतपुर जा रहा था. किरणपुर मोड़ के समीप भोला बांध पर सड़क किनारे अचानक असंतुलित होकर बाइक बिजली पोल से टकरा गई. जिससे बीच सड़क पर सिर के बल दीपक गिर पड़ा.
10 दिन पहले हुई थी शादी: टक्कर के बाद गिरने से दीपक के सिर पर गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गया. आस-पास के लोगों ने घटना की जानकारी थाना के अलावा सीएचसी को भी दिया जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डा. शैलेंद्र कुमार ने युवक को मृत घोषित कर दिया. दीपक की मौत की खबर स्वजनों को मिलते ही घर एवं ससुराल कामतपुर में मातमी सन्नाटा पसर गया. कुमारपुर के दीपक कुमार की शादी 28 अप्रैल को कामतपुर गांव में पवन मंडल की पुत्री मौसम कुमारी के साथ हुई थी. शादी काफी धूमधाम से हुई थी. शादी में उपहार स्वरूप दीपक को बाइक मिली थी. स्वजनों के अनुसार शाम में दीपक घर से ससुराल के लिए निकला था. इससे पहले वह रास्ते में बहन के घर डाका भी गया था.
तीन भाइयों में सबसे बड़ा था दीपक: तीन भाइयों में दीपक सबसे बड़ा था और घर की जिम्मेदारी दीपक पर ही थी. दीपक की मां किरण देवी बेटे की मौत की खबर के बाद से सदमे में है और बार- बार अचेत हो रही है. वहीं थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया गया है. उसकी मौत के बाद नई नवेली दुल्हन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
पढ़ें: रोहतास में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP