बांका: जिले के सूईया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भेलवा रोड के समीप स्थित बड़ूवा नदी के पास बाइक और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई. घटना में बाइक सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि ट्रैक्टर पर बालू लदा हुआ था.
चालक मौके से फरार
घटना में मृतक की पहचान भेलवा गांव निवासी सुशील यादव के रूप में की गई है. मृतक अपने गांव से सूईया बाजार जा रहा था. इसी क्रम में पुल के समीप मुड़ते ही सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया. जिससे सुशील की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर चालक अपनी वाहन लेकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा. बता दें कि मृतक अपने घर का इकलौता बेटा था.
इसे भी पढ़ें: किसानों के 'चक्का जाम' को महागठबंधन का समर्थन, बिहार में कई जगहों पर सड़क जाम
मुआवजा देने की कही बात
घटना की सूचना मिलते ही सूईया थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद बेलहर पूर्व राजद विधायक रामदेव यादव ने मृतक के घर जाकर परिजनों को मुआवजे का भरोसा दिलाया. पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि बालू मफिया ने जिले में अब तक कई लोगों की जान ले चुका है. रामदेव यादव ने बताया कि बालू माफिया बालू उत्खनन का विरोध करने वाले सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को बड़ी चालाकी से ट्रक और ट्रैक्टर से कुचलवा देता है.