छपरा(बनियापुर): जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के कमता गांव में साजिश के तहत तीन बच्चों की मां को जबरन शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया. मामले की प्राथमिकी अपहृता के पति नरेश प्रसाद ने दर्ज कराया है.
पीड़ित पति ने बताया है कि उनके संबंधी कृष्ण कुमार प्रसाद, भिट्ठी निवासी गुरुचरण प्रसाद और तरैया निवासी चंदा देवी चार पहिया वाहन के साथ उनके घर आए और बोले कि आज आपके घर में रहना है. इसके बाद मैं खाने पीने की व्यवस्था के लिए बाजार चला गया. इस दौरान मौके का लाभ उठाकर तीन बच्चों की मां मेरी पत्नी शांति देवी को जबरन शादी की नीयत से उठाकर ले कर चले गए.
जांच में जुटी पुलिस
बच्चे चिल्लाते रह गए. लेकिन अपराधी उसके मां को लेकर चले गए. पीड़ित ने बताया है कि पत्नी के साथ पांच लाख रुपये मूल्य के सोने व चांदी के आभूषण भी नामजद लेकर चले गए. मामले में पुलिस आगे की करवाई में जुटी है.