ETV Bharat / state

संदेहास्पद स्थिति में 28 वर्षीय महिला की मौत, हत्या के आरोप में ससुराल पक्ष के 10 लोगों पर FIR - बांका न्यूज

बाकां में संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद मृतिका के भाई ने प्रताड़ित कर भूखे रखने का आरोप लगाते हुए सास, ससुर सहित 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

banka
बांका
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 6:49 PM IST

बांका: धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत शासन गांव में संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान 28 वर्षीय ललिता देवी के रूप में हुई है. इस घटना को लेकर महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.

मृतका के भाई ने हत्या का लगाया आरोप
मृतका के भाई गोपाल ने ससुराल पक्ष पर बहन की हत्या कर देने का आरोप लगाया है. गोपाल ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी साल 2010 में की थी. लेकिन दुर्भाग्य से उसके बहनोई की मौत हो जाने के बाद ससुराल पक्ष की ओर से उसकी बहन को प्रताड़ित किया जाने लगा. जिससे उसकी मौत हो गई. पीड़ित ने बताया कि सास, ससुर सहित दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
धोरैया के थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार है. मृतिका के भाई ने प्रताड़ित कर भूखे रखने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. जिसमें सास मीणा देवी, ससुर संतोष राय, बहनोई के बड़े भाई मुकेश राय, छोटे भाई श्रवण राय, छोटू राय, ननद झूलन देवी, नंदनी देवी, संगीता कुमारी, सोनम कुमारी और ग्रामीण सच्चिदानंद बढ़ई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

बांका: धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत शासन गांव में संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान 28 वर्षीय ललिता देवी के रूप में हुई है. इस घटना को लेकर महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.

मृतका के भाई ने हत्या का लगाया आरोप
मृतका के भाई गोपाल ने ससुराल पक्ष पर बहन की हत्या कर देने का आरोप लगाया है. गोपाल ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी साल 2010 में की थी. लेकिन दुर्भाग्य से उसके बहनोई की मौत हो जाने के बाद ससुराल पक्ष की ओर से उसकी बहन को प्रताड़ित किया जाने लगा. जिससे उसकी मौत हो गई. पीड़ित ने बताया कि सास, ससुर सहित दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
धोरैया के थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार है. मृतिका के भाई ने प्रताड़ित कर भूखे रखने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. जिसमें सास मीणा देवी, ससुर संतोष राय, बहनोई के बड़े भाई मुकेश राय, छोटे भाई श्रवण राय, छोटू राय, ननद झूलन देवी, नंदनी देवी, संगीता कुमारी, सोनम कुमारी और ग्रामीण सच्चिदानंद बढ़ई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.