ETV Bharat / state

बांका: वज्रपात से कटोरिया में एक महिला की मौत - htunderclap in bihar

कठोन गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. बता दें कि बिहार में भारी बारिश और वज्रपात की चपेट में आने से 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

बांका: वज्रपात से कटोरिया में एक महिला की मौत
बांका: वज्रपात से कटोरिया में एक महिला की मौत
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 5:53 PM IST

बांका: बिहार में वज्रपात का कहर जारी है. इस मौसम में आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जिले के कटोरिया प्रखंड के कठोन गांव में वज्रपात की चपेट में आने से शुक्रवार को एक महिला की मौत हो गई. महिला का नाम सीता देवी है और उम्र करीब 39 वर्ष है.

मृतका के परिजन ने बताया गया कि कठौन गांव के कालीचरण ठाकुर की पत्नी सीता देवी शुक्रवार की दोपहर गांव के समीप ही बहने वाली दरभाषण नदी के किनारे खेतों में काम करने गई थी. वह धान की रोपनी कर रही थी. इसी दौरान तेज गर्जना के साथ उस क्षेत्र में जोरदार बारिश होने लगी. बारिश के दौरान वज्रपात भी हुआ, जिसकी चपेट में आने से सीता देवी की बुरी तरह झुलस जाने से मौके पर ही मौत हो गई.

डॉक्टर ने महिला को किया मृत घोषित
हालांकि स्थानीय लोगों ने मृतक सीता देवी को घायल समझकर पास के रेफरल अस्पताल ले गए. लेकिन वहां जांच के बाद डॉक्टर रविंद्र कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद कालीचरण ठाकुर के घर में शोक का माहौल है. इस घटना के बाद परिवार की महिला और बच्चों का रोरो कर बुरा हाल है.

बांका: बिहार में वज्रपात का कहर जारी है. इस मौसम में आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जिले के कटोरिया प्रखंड के कठोन गांव में वज्रपात की चपेट में आने से शुक्रवार को एक महिला की मौत हो गई. महिला का नाम सीता देवी है और उम्र करीब 39 वर्ष है.

मृतका के परिजन ने बताया गया कि कठौन गांव के कालीचरण ठाकुर की पत्नी सीता देवी शुक्रवार की दोपहर गांव के समीप ही बहने वाली दरभाषण नदी के किनारे खेतों में काम करने गई थी. वह धान की रोपनी कर रही थी. इसी दौरान तेज गर्जना के साथ उस क्षेत्र में जोरदार बारिश होने लगी. बारिश के दौरान वज्रपात भी हुआ, जिसकी चपेट में आने से सीता देवी की बुरी तरह झुलस जाने से मौके पर ही मौत हो गई.

डॉक्टर ने महिला को किया मृत घोषित
हालांकि स्थानीय लोगों ने मृतक सीता देवी को घायल समझकर पास के रेफरल अस्पताल ले गए. लेकिन वहां जांच के बाद डॉक्टर रविंद्र कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद कालीचरण ठाकुर के घर में शोक का माहौल है. इस घटना के बाद परिवार की महिला और बच्चों का रोरो कर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.